Amazon Pay ईकॉमर्स कंपनी अमेजन द्वारा संचालित अमेजन ऐप का हिस्सा हैं । जिसकी मदद से लोग ऑनलाइन शॉपिंग के साथ कमाई भी कर सकते हैं और हर एक खरीदारी पर कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं ।
ध्यान दे की अमेजन पे कोई अलग ऐप नहीं हैं यह अमेजन ऐप का ही हिस्सा हैं । सबसे पूर्व Amazon Pay App Se Paise Kaise Kamaye के लिए अमेजन का अकाउंट होना जरूरी हैं जिसको बनाने का कोई भी चार्ज नहीं लगता हैं । Google Play Store पर जाकर अमेजन ऐप मोबाइल फोन में इंस्टॉल किया जा सकता हैं । तथा ios स्मार्टफोन के लिए apple store से इंस्टॉल कर सकते हैं ।
Amazon App में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अमेजन ऐप इंस्टॉल करने के बाद Signup के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं । अपना ईमेल-आईडी और स्वयं का नाम दर्ज करना हैं । अपनी इच्छानुसार पासवर्ड सेट करें इतनी प्रक्रिया करने के बाद अमेजन अकाउंट बन जायेगा ।
अकाउंट अमेजन के वेबसाइट पर जाकर भी बनाया जा सकता हैं । परंतु ऐप प्रतिदिन इस्तेमाल करना तथा नए नोटिफिकेशन सीधे ऐप स्क्रीन पर पाना ज्यादा आसान हैं । यही समान प्रक्रिया वेबसाइट पर अकाउंट बनाने की हैं ।
Amazon Pay App Se Paise Kaise Kamaye – CashBack Reward से कमायें
Amazon Pay Upi 2019 वर्ष में लॉन्च किया गया था जोकि वर्तमान समय में काफी प्रसिद्ध ऐप हैं । इस ऐप के जरिये मोबाइल रिचार्ज, बिल का भुगतान इत्यादि कार्य किए जा सकते हैं ।
• इसके जरिये हर एक भुगतान पर एक नया स्क्रैच कार्ड प्राप्त होता हैं जिसमे कैशबैक यानी जो पेमैंट किया गया हैं उसमे से कुछ रूपये कैशबैक के रूप में वापस मिल जाते हैं ।
• मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज तथा गैस सिलेंडर की बुकिंग पर भी रिवार्ड या रुपए का गिफ्ट प्राप्त होते हैं ।
Amazon Pay Refer & Earn प्रोग्राम
Amazon Pay App Se Paise Kaise Kamaye में सबसे लोकप्रिय तरीका Refer & Earn इसमें केवल किसी भी व्यक्ति को अपने रेफरल कोड ( जोकि ऐप में दिया रहेगा ) या refferal link से ऐप में जोड़ना होता हैं । पहले हर रेफरल पर ₹ 75 का रिवार्ड दिया जाता था जिसे घटाकर अभी ₹ 35 कर दिया गया हैं । हर एक व्यक्ति को जोड़ने पर 35 रूपये मिलेंगे, जिन्हे उपयोग कर पायेंगे ।
Amazon Affiliate Program से कमाये
Amazon Affiliate द्वारा महीने में डॉलर में कमाई की जा सकती हैं । जितनी सैल एक व्यक्ति द्वारा affiliate links के माध्यम से करवाई जायेगी । हर एक सैल का अलग प्रतिशत में भाग प्राप्त होगा ।
Affiliate Program का मतलब हैं इस प्रोग्राम से जुड़े हुए व्यक्ति द्वारा किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एफिलिएट Links शेयर की जाती हैं ।
इन affiliate links से जो भी व्यक्ति दिया गया सामान को ऑनलाइन माध्यम से खरीदता हैं तो उस सैल के अनुसार प्रोग्राम में शामिल उम्मीदवार को अमेजन कंपनी कमीशन प्रदान करती हैं ।
Daily Amazon Giveaways में हिस्सा ले
अमेजन ऐप द्वारा प्रतिदिन मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक सामान या रूपये फ्री में दिए जाते हैं । इनमे भाग लेने के लिए, ऐप में जाकर एक सवाल का जवाब देना होता हैं ।
सवाल का सही जवाब देने के बाद व्यक्ति का उसमे भाग दर्ज हो जायेगा तथा रिजल्ट के दिन 1st, 2nd, 3rd पदों के अनुसार पुरस्कार प्राप्त हो जायेगा ।
Spin and Win प्रोग्राम
Amazon Se Paise Kamaye के बारे में अनेक प्रकारों के बारे में ऊपर इस पोस्ट में संपूर्ण जानकारी बताई गई हैं । अगला तरीका हैं Spin And Win .
इसमें एक गोल चक्र मौजूद रहेगा और उसके साथ ही पुरस्कार के नाम भी लिखे हुए रहेंगे । चक्र को घुमाते ही जो भी रिवार्ड मिलेगा वह दर्ज कर लिया जायेगा तथा एक दिनांक दी जायेगी जिस दिन रिजल्ट जारी होगा और प्राप्त हुई रैंक के अनुसार रिवार्ड दिया जायेगा ।
Amazon Funzone से कमाई करें
Amazon Funzone में हफ्ते तथा प्रतिदिन के अनुसार नए सवाल मिलते हैं । उन सभी का सही जवाब देने पर fz coins के रूप में सिक्के प्राप्त होते हैं । उन सभी सिक्को को इक्कठा करके उन्हे असली रूपयो में बदला जा सकता हैं तथा रिचार्ज या कोई भी पैमेंट करने के उपयोग में लिया जा सकता हैं ।
150 coins ₹ 10 के बराबर होते हैं, 750 सिक्के ₹ 50 के बराबर होते हैं, जितने अधिक सही जवाब देकर कॉइन जीते उतने अधिक Amazon Se Paise Kamaye जा सकते हैं ।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से Amazon Pay App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया गया हैं ताकि लोगो तक सही जानकारी पहुंच सके । ऊपर दिए गए सभी तरीको का इस्तेमाल करके कमाई की जा सकती हैं, अमेजन का ऐप प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता हैं ।