Bank-of-Baroda-Ao-Officer-Recruitment-2023

Bank Of Baroda AO Officer Recruitment 2023 : बैंक ऑफ बड़ौदा अधिकग्रहण भर्ती 2023 जारी

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा कुल 500 पोस्ट के लिए Bank of Baroda AO Officer Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं । नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी 2023 से ऑनलाइन माध्यम से शुरू होंगे जिनकी संपूर्ण जानकारी नीचे निम्नलिखित दी गई हैं ।

बैंक ऑफ बड़ौदा अधिग्रहण भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्ट विभिन्न राज्य की ब्रांच के लिए जारी की गई हैं । तथा कैटेगरी के अनुसार कुल पोस्ट, उम्र सीमा, ऑनलाइन फॉर्म फीस, सलेक्शन प्रोसेस तथा मासिक वेतन की सारी जानकारी इस पेज में नीचे दी गई हैं ।

Bank Of Baroda AO Officer Recruitment 2023 Post Details

सभी कैटेगरी के लिए वैकेंसी जारी की गई हैं, जिसमे सबसे ज्यादा वैकेंसी जनरल कैटेगरी के लिए जारी की गई हैं तथा PwD कैटेगरी के लिए 20 पोस्ट हैं ।

UR203
OBC135
SC75
ST37
EWS50
Person with Disability 20

Age Limit

उम्मीदवार अपनी आयु सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार कर सकते हैं तथा अधिकतम उम्र 28 साल हैं, इस उम्र सीमा के अंर्तगत आने वाले ही अप्लाई करने के योग्य होंगे ।

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु28 वर्ष

Online Form Fees

Gen/OBC/EWSRs. 600
SC/STRs. 100

ऊपर दी गई फॉर्म की फीस का भुगतान ऑनलाइन अप्लाई करते समय संपूर्ण फॉर्म भरने के बाद Net Banking, Credit/Debit Card, Wallet के माध्यम से किया जा सकता हैं ।

Age Relaxation

Age Relaxation (आयु में छूट) गवर्नमेंट के नियमानुसार ही रहेगा, जिससे सम्बन्धित जानकारी निम्नलिखित हैं ।

OBC – 3 साल

SC/ST – 05 साल

PwD – Gen/EWS : 10 | OBC : 13 | SC/ST – 15

Bank Of Baroda AO Recruitment 2023 Education Qualification

बैंक ऑफ बड़ौदा अधिग्रहण भर्ती 2023 में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दी गई शिक्षण योग्यता होनी चाहिए, तभी वह आवेदन करने के लिए योग्य होंगे ।

• उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट डिग्री होनी आवश्यक हैं ।

• डिग्री गवर्नमेंट द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना चाहिए ।

• उम्मीदवार को 01 वर्ष का पब्लिक बैंक, प्राइवेट बैंक में कार्य का अनुभव होना चाहिए ।

• हिंदी व अंग्रेजी तथा स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी हैं ।

Salary Details

कैंडिडेट का सलेक्शन होने के बाद महीने का वेतन शहर तथा रूरल एरिया के स्थान का वेतन निम्नलिखित हैं ।

Metro City 05 लाख/प्रतिवर्ष
Non Metro 04 लाख/प्रतिवर्ष

Posting Location

उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू होने के बाद निम्नलिखित स्थानों पर की जायेगी तथा साथ ही में हर जगह पर जितनी वेकैंसी हैं उनकी जानकारी दी गई हैं ।

जोधपुर (9)बेंगलुरु (25)
उदयपुर (8)मुंबई (25)
जयपुर (10)सूरत (25)
पटना (15) एर्नाकुलम (16)
अहमदाबाद (25)विशाखापत्तनम (13)
कोलकाता (25)इलाहाबाद (9)
नाशिक (13)चेन्नई (25)
वडोदरा (15)इंदौर (15)
चंडीगढ़ (8)वाराणसी (9)
हैदराबाद (25)आनंद (08)
लुधियाना (9)कोयंबटूर (15)
राजकोट (13)पुणे (17)
बरेली (9)दिल्ली (25)
मंगलुरु (8)जालंधर (8)
भोपाल (15)नागपुर (15)
कानपुर (16)गुवाहाटी (8)
लखनऊ (19)

Selection Process

Bank Of Baroda AO Officer Recruitment 2023 में सलेक्शन दो भागो में होगा सबसे पूर्व लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जिसके बाद इंटरव्यू के माध्यम से सलेक्शन होगा ।

Bank of Baroda AO Officer Recruitment 2023
लिखित परीक्षा में प्रशन पत्र इस अनुसार होगा

Important Dates And Links

ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की दिनांक22 फरवरी 2023
अप्लाई करने की अंतिम तारीख14 मार्च 2023
एडमिट कार्डजल्द जारी
OFFICIAL NOTIFICATIONClick Here
ONLINE APPLYClick Here
होम पेजVisit

Bank Of Baroda AO Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं ?

ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले संपूर्ण ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़े, जिसके बाद गई आधिकारिक वेबसाइट (bankofbaroda.co.in) पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ।

Bank Of Baroda AO Bharti 2023 के उम्मीदवार की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 28 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक हैं, तभी वह अप्लाई करने के योग्य हैं ।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Admin

Admin

Leave a Comment

close button