DMCA.com Protection Status
Best Helpful Wordpress Plugins

वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए Best Helpful WordPress Plugins 2023 के बारे में जाने

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए अनेक प्लगिन Developers द्वारा प्रदान किए गए हैं । सबसे महत्वपूर्ण के बारे में तथा हर एक प्लगिन का क्या कार्य सभी Best Helpful WordPress Plugins के बारे में नीचे जानकारी प्रदान की गई हैं । जितने कम प्लगिन वर्डप्रेस में काम लिए जायेंगे, उतनी ही ज्यादा तेज स्पीड से वेबसाइट चलेगी । इसलिए जो बहुत उपयोगी प्लगिन हो उनको ही एक्टिवेट करके रखें ।

Plugins के कार्य के अनुसार भाग में विभाजित किए गए हैं ताकि लोगो को पढ़ने और समझने में आसानी हो । जैसे Security, कस्टमाइज करना, वेबसाइट की स्पीड तथा SEO के लिए जरूरी प्लगिन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी बताई गई हैं ।

वेबसाइट Seo के लिए Best Helpful WordPress Plugins

Website Seo Plugin वेबसाइट की रैंकिंग, साइटमैप बनाने में और अधिक कई कार्यों में में उपयोग लिया जाता हैं । Seo plugin वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने में एक रोबोट की तरह काम करता हैं । दो बेहतरीन Seo Plugin के बारे में जाने –

1. Rankmath :

रैंकमैथ 2020 में लॉन्च किया गया था । जिसके अभी कुल एक्टिव यूजर 1.7 मिलियन हैं । रैंकमैथ के फ्री प्लान में भी बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर मिलते हैं, जिनका उपयोग करके नए तथा पुराने ब्लॉगर आसानी से अपनी वेबसाइट का seo तथा Ranking सुधारने में उपयोग कर सकते हैं ।

2. Yoast Seo :

Yoast भी कमाल का Seo प्लगिन हैं जिसकी मदद से पब्लिशर अपनी वेबसाइट का और अच्छे से रैंकिंग सुधार सकते हैं । Rankmath और Yoast में एक बड़ा अंतर यह हैं कि Rankmath में बहुत सारे फीचर फ्री में उपलब्ध हैं और वही योस्ट में कम फीचर उपलब्ध । पब्लिशर अपने इच्छानुसार इन दोनो में से कौनसा भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Website Optimization के लिए Best WordPress Plugins

वेबसाइट की गति हो या कोर वेब वाइटल्स का स्कोर अच्छा करना हो इसके लिए वर्डप्रेस में Cache और Optimization प्लगिन की आवश्यकता होती ही हैं । जिनमे से एक बिल्कुल फ्री हैं तथा एक Best WordPress Plugins हैं ।

1. Litespeed Cache :

Litespeed cache बिलकुल फ्री होने के साथ वह सारे फीचर उपलब्ध करवाता हैं जोकि एक पैसे वाला ऑप्टिमाइजेशन प्लगिन करवाता हैं । इसको इंस्टॉल करते ही, बहत सारी बेसिक सेटिंग्स तो यह अपने आप ही करदेगा । तथा और अच्छी स्पीड के लिए स्वयं सेटिंग्स की जा सकती हैं ।

2. Wp Rocket :

Wp Rocket फ्री में उपलब्ध नहीं हैं, इसको खरीदने के लिए wprocket के वेबसाइट पर जाकर खरीदा जा सकता हैं । इस प्लगिन के जरिये वेबसाइट की स्पीड बहुत ज्यादा अच्छा किया जा सकता हैं ।

यह प्लगिन Css, Javascript को minify करके वेबसाइट का लोड कम करने और Cache जनरेट करने में सबसे बढ़िया प्लगिन हैं ।

वेबसाइट के लिए कुछ अन्य Best Helpful WordPress Plugins

वर्डप्रेस में पोस्ट लिखने के लिए, बैकअप लेने के लिए या वेबसाइट को बेहतरीन ढंग से डिजाइन करने के लिए लिस्ट में नीचे कुछ Best Helpful WordPress Plugins बारे में बताया हैं ।

1. Classic Editor :

Classic Editor वर्डप्रेस में पोस्ट लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं । अगर कोई ब्लॉगर नये पोस्ट एडिटर को समझ नही पा रहा हैं या उसमे लिखने में परेशानी हो हो रही हैं तो इस प्लगिन का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

2. Updraft Backup

Updraft Backup प्लगिन का इस्तेमाल वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए किया जाता हैं । इस प्लगिन की खासियत यह हैं कि इसके जरिये बैकअप को गूगल ड्राइव में भी सीधे स्टोर किया जा सकता हैं ।

3. OMGF

Omgf प्लगिन का इस्तेमाल करके पब्लिशर कोई भी कस्टम Fonts को अपने होस्टिंग या सर्वर द्वारा लोड करवा सकता हैं ताकि यूजर को वही फोन दिखाई दे जो की वेबसाइट पर सेट हैं ।

4. Instant Indexing

Instant Indexing प्लगिन भी रैंकमैथ SEO द्वारा बनाया गया हैं । इस प्लगिन के उपयोग से वेबसाइट में की गई नई पोस्ट को तुरंत इंडेक्स करवाया जा सकता हैं । यह प्लगिन Api key के माध्यम से कार्य करता हैं और नई वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्लगिन हैं ।

Consclusion

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से Best Helpful WordPress Plugins के बारे में बताया गया हैं और उनका उपयोग भी समझाया गया हैं । जितने अधिक प्लगिन वर्डप्रेस वेबसाइट में काम लिए जायेंगे, उतनी ही वेबसाइट की स्पीड कम होती रहेगी । इसलिए जो महत्वपूर्ण हैं केवल उन्हें ही एक्टिव रखे ।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Admin

Admin

Leave a Comment

close button