बॉर्डर संरक्षण विभाग द्वारा नई BSF Water Wing Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं । नोटिफिकेशन के अनुसार कुल ग्रुप ‘B’ तथा ‘C’ में 127 पदों के लिए भर्ती जारी की गई हैं । इस वैकेंसी में ऑनलाइन माध्यम से इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा अप्लाई किया जा सकता हैं । संपूर्ण आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में इस पेज में बताया गया हैं ।
इस बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व, उम्मीदवार को इस वैकेंसी से जुड़ी सारी जरूरी महत्वपूर्ण जानकारी जाननी होगी । जैसे कि बीएसएफ द्वारा आयु सीमा क्या निर्धारित की गई हैं तथा सलेक्शन की प्रक्रिया किस प्रकार होगी – ऐसी सभी तरह की जरूरी जानकारी नीचे मौजूद हैं ।
BSF Water Wing Recruitment 2023 Overview :
इस भर्ती मैं कुल पदों की संख्या 127 है जो कि विभिन्न प्रकार की कैटेगरी में विभाजित है । सभी कैटेगरी के पदों की शिक्षण योग्यता भी अलग है, उम्मीदवार अपने अनुसार पद की योग्यता पढ़ सकते हैं ।
Age Limit
कैंडिडेट नीचे दी गई टेबल के माध्यम से विभिन्न पदों की आयु सीमा तथा कुल पोस्ट की संख्या की जानकारी जान सकते हैं ।
SI = Sub Inspector
HC = Head Constable
पद का नाम | कुल पोस्ट संख्या | आयु सीमा |
SI (Master) | 05 | 22 – 28 वर्ष |
SI (Engine Driver) | 05 | 20 – 25 वर्ष |
SI (Workshop) | 02 | 20 – 25 वर्ष |
HC (Master) | 39 | 20 – 25 वर्ष |
HC (Engine Driver) | 56 | 20 – 25 वर्ष |
HC (Workshop) | 04 | 20 – 25 वर्ष |
Constable | 15 | 20 – 25 वर्ष |
Application Form Fees
विभाग द्वारा कैटेगरी के अनुसार फॉर्म फीस जारी की गई हैं । जिसका भुगतान कैंडिडेट को अप्लाई करते समय करना होगा ।
कैटेगरी | फीस |
General/OBC (ग्रुप B) | ₹ 200 |
General/OBC (ग्रुप C) | ₹ 100 |
SC/ST | ₹ 0 |
फॉर्म फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा । तथा इसका भुगतान Internet Banking, Credit/Debit Card, Wallet इत्यादि के माध्यम से किया जा सकेगा ।
BSF Water Wing Recruitment 2023 Education Qualification
BSF Water Wing Bharti 2023 में सभी विभिन्न पदों के लिए अलग योग्यता हैं । उम्मीदवार अपने इच्छुक पद के अनुसार उसकी शिक्षण योग्यता को पढ़ सकते हैं, तथा हर एक पद में 12वी कक्षा पास होना आवश्यक हैं ।
1. SI (Master)
• उम्मीदवार इस पद के लिए 12वी पास होना जरूरी हैं ।
• 2nd क्लास का ‘मास्टर सर्टिफिकेट‘ सेंट्रल इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए ।
2. SI (Workshop)
• मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 03 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए ।
OR
• या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए ।
3. HC (Master)
• 12वी पास होना चाहिए ।
• उम्मीदवार की पास Serang का सर्टिफिकेट होना जरूरी हैं ।
4. SI (Engine Driver)
• 1st Class इंजन ड्राइवर का सर्टिफिकेट Mercantile Marine Department द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए ।
• कक्षा 10वी तथा 12वी पास होना आवश्यक हैं ।
5. Constable (Crew)
• एक वर्ष का 265 HP Boat का अनुभव होना चाहिए ।
• गहरे पानी में तैरने का अनुभव होना चाहिए ।
• 12 वीं पास होना आवश्यक है ।
6. HC (Workshop)
• मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बैचलर डिग्री ।
• 03 वर्ष का Mechanical/ Marine/ Auto Mobile इंजीनियरिंग मैंगो होना चाहिए ।
7. HC (Engine Driver)
• कक्षा 12 वीं पास होना आवश्यक है ।
• 2nd क्लास Boat इंजन ड्राइवर का सर्टिफिकेट होना चाहिए ।
BSF Water Wing Recruitment 2023 Selection Process
बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2023 में सलेक्शन कुल 04 भाग में होगा सबसे पूर्व लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा और ट्रेड टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट होगा ।
• Written Test
• Physical Test
• Trade Test
• Medical Examination
Important Dates And Links
आवेदन शुरू होने की दिनांक | 26 फरवरी 2023 |
अप्लाई करने की अंतिम दिनांक | 27 मार्च 2023 |
परीक्षा दिनांक | जल्द जारी होगी |
APPLY ONLINE | Click Here |
OFFICIAL NOTIFICATION | Click Here |
HomePage | Visit |
Frequently Asked Questions
BSF Water Wing Vacancy 2023 में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
इस वैकेंसी में अप्लाई करने से पहले संपूर्ण ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े, ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (rectt.bsf.gov.in) पर जाये ।
BSF Water Wing Vacancy 2023 में अप्लाई करने के लिए आयु सीमा क्या हैं ?
इस वैकेंसी में विभिन्न प्रकार की पोस्ट हैं, जिनमे हर एक पद की विभिन्न आयु सीमा हैं । सभी जानकारी इस पेज में ऊपर दी गई हैं ।