Facebook Viewpoints se paise kaise kamaye ? हां बिलकुल इसके जरिए कमाई की जा सकती हैं । यह एक रिसर्च प्रोग्राम की तरह हैं जिसमे लोग दिए गए प्रोग्राम से जुड़कर कमाई कर सकते हैं । पैसे पॉइंट के रूप में प्राप्त होते हैं जिन्हे ऐप के अंदर ही डॉलर में बदला जा सकता हैं और कई प्रकार के पैसे निकालने के दिए गए प्रकारों में से किसी भी एक से अपना कमाया हुआ पैसा प्राप्त किया जा सकता हैं ।
यूजर के स्थान तथा वहा पर उपलब्ध सर्वे के अनुसार ही सर्वे या कोई प्रोग्राम प्राप्त होता हैं । सर्वे किसी भी प्रकार का हो सकता हैं जैसे कि – data research, tasks और कोई प्रोडक्ट खरीदके उसका रिव्यू देना कि उसमे क्या सही हैं और क्या और अच्छा किया जा सकता हैं । इन सभी में से सबसे ज्यादा Data रिसर्च प्रोग्राम ही लोगो को उपलब्ध होते हैं । स्टूडेंट तथा अन्य लोग इससे जुड़कर महीने में थोड़ी बहुत कमाई कर सकते हैं । हर समय इसमें टास्क उपलब्ध नहीं होते हैं ।
Facebook Viewpoints से कैसे जुड़े
फेसबुक व्यूपॉइंट्स से जुड़ने के लिए इनकी ऑफिशियल वेबसाइट viewpoints.fb.com पर जाकर दिए गए links के जरिए ऐप मोबाइल में इंस्टॉल किया जा सकता हैं ।
दूसरा तरीका हैं, गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बॉक्स में सर्च करके इंस्टॉल किया जा सकता हैं । इन दोनो में से कोई तरीका भी अपनाकर ऐप को इंस्टॉल किया जा सकता हैं ।
अकाउंट कैसे बनाये
• फेसबुक व्यूपॉइंट्स पर अकाउंट बनाने के लिए ऐप में जाकर अपने ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से अकाउंट बना सकते हैं ।
• अकाउंट बनाते समय दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल पर verification कोड प्राप्त होगा जोकि ऐप में दर्ज करना होगा ।
• अपने राज्य तथा देश की जगह को दिए गए ऑप्शन में से सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद पूर्ण तरीके से अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा ।
• यह भी पढ़े –
Roposo App Se Paise Kaise Kamaye
Rooter App Se Paise Kaise Kamaye
Fampay App Se Paise Kaise Kamaye
Facebook Viewpoints Se Paise Kaise Kamaye – टास्क में कैसे जुड़े
यूजर के द्वारा अकाउंट बनाते समय दी गई लोकेशन के अनुसार इस ऐप में सर्वे व टास्क प्राप्त होंगे । विभिन्न जगह पर अलग प्रकार के लिए टास्क मिलेंगे ।
किसी भी टास्क से जुड़ने के लिए ऐप में जाना हैं और होम ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, जहा सभी प्रकार के टास्क उपलब्ध होंगे । एक समय में केवल एक ही टास्क से जुड़ा जा सकता हैं और उसके दिए गए समय के अंदर ही उस टास्क को पूरा करना हैं ।
Facebook viewpoints se paise kaise kamaye में टास्क से जुड़ने के लिए एक और ऐप इंस्टॉल करना जिसकी जानकारी भी ऐप में ही प्राप्त होगी, ऐप का नाम हैं Study ( by Facebook ) । इस ऐप के जरिए ही प्राप्त सर्वे व टास्क को ट्रैक किया जायेगा ।
टास्क और सर्वे ऐप में दी गई सारी शर्ते पहले पढ़े, जो जो उस टास्क के लिए करना हैं वह भी ध्यानपूर्वक पहले पढ़े ताकि उसे शुरू करने के पशच्यात कोई दिक्कत ना हो ।
Facebook Viewpoints में किस प्रकार के टास्क मिलते हैं
फेसबुक व्यूपॉइंट्स में ज्यादातर तीन प्रकार के टास्क मिलते हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी गई हैं –
Tasks : ऐप में दो हफ्ते या एक महीने के समय के अनुसार टास्क मिल सकते हैं, जिनमें ऐप द्वारा data रिसर्च या data इनफॉर्मेशन के सम्बन्धित टास्क प्राप्त होंगे ।
Surveys : सर्वे में कोई कंपनी या किसी संबंधित प्रोडक्ट के लिए सवाल दिये जाते हैं जिनका जवाब देकर पॉइंट प्राप्त होंगे जिन्हे डॉलर में बदल कर निकाल सकते हैं ।
Facebook Viewpoints App से पैसे कैसे निकाले
Facebook Viewpoints से कमाए गए पैसों को निकालने के लिए ऐप में ही अनेक प्रकार के payment method उपलब्ध जिससे पैसा प्राप्त कर सकते हैं ।
Paypal, Tremendous और Perks ww इन सभी तरीको से viewpoints से पैसा निकाला जा सकता हैं । Paypal में अपना अकाउंट लिंक करके पैसा प्राप्त किया जा सकता हैं ।
कमाए गए पैसों को Mastercard वर्चुअल कार्ड के रूप में भी प्राप्त कर सकते हैं । Amazon gift card, visa virtual card, donation, shopping e gift cards, flipkart e gift card ऐसे कई अन्य Payment methods से पैसों को प्राप्त कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से Facebook viewpoints se paise kaise kamaye के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई हैं जिसको फॉलो करके अपने मोबाइल द्वारा कमाई की जाती हैं । इस ऐप में यूजर की जगह के अनुसार टास्क प्राप्त होते हैं इसलिए ध्यान रखे कि हर समय हर यूजर के लिए टास्क नहीं भी हो सकते हैं । फेसबुक द्वारा जारी Study ऐप भी अपने मोबाइल फोन में रखना होगा तभी भविष्य में अन्य task प्राप्त हो पायेंगे । धन्यवाद…