DMCA.com Protection Status
Fampay App se Paise kaise Kamaye

Fampay App se Paise kaise Kamaye – 2023 में

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Fampay App से हर महीने में ₹ 10,000 से अधिक रूपये की कमाई की जा सकती हैं । इस App में अनेक प्रकारों से ऑनलाइन कमाई की जा सकती हैं – Pay reward, Refer Reward तथा कई अन्य माध्यम से कमाई की जा सकती हैं ।

नमस्कार दोस्तो यदि आप भी Fampay App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं, आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आयें हैं । हम सभी कमाई करने वाले तरीको के बारे में विस्तार रूप से बताएंगे ।

Fampay App se Paise Kaise Kamaye : Refer & Earn

Refer & Earn का अर्थ हैं कि – एक एप के यूजर द्वारा किसी नये व्यक्ति को उस एप्लीकेशन से रेफरल लिंक के माध्यम से जोड़ना ।

हाल ही में Fampay ऐप द्वारा हर एक यूजर के रेफरल का रिवार्ड ₹ 50 कर दिया गया हैं । यदि अपने किसी भी 18 वर्ष से कम उम्र वाले यूजर को अपनी Refferal Link व Code से जोड़ते हैं, तो इनाम के रूप में ₹ 50 प्राप्त होंगे, जिन्हे इस्तेमाल किये जा सकते हैं ।

Fampay क्या हैं

Fampay – 18 वर्ष से कम उम्र वाले व्यक्तियों के लिए लॉन्च किया हैं, ताकि वे सभी Teenagers भी Digital Banking World को समझ सके । ऑनलाइन पैसे भेजना या अपने परिवार द्वारा भेजे गए पैसों का सही इसेतमाल करना सीख सके ।

• इस ऐप में को Google Play Store के माध्यम से इंस्टॉल किया जा सकता हैं, इसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर को ऑनलाइन उपयोग करने के लिए Debit card मिलेगा ( जिसे इस ऐप में Famcard कहते हैं ) – जिसका उपयोग रिचार्ज या कोई जरूरी ऑनलाइन वस्तु खरीदने के लिए किया जा सकता हैं ।

• साथ ही UPI ID भी मिलती हैं, जोकि अभी के समय Online Transaction के लिए बहुत ही इस्तेमाल की जाती हैं । केवल यूपीआई ही मिलेगी, जोकि कंपनी के बैंक खाते से जुड़ी हुई होगी, जिसको यूजर इस्तेमाल कर सकता हैं ।

Fampay App Cashback & Giveaways

अगर यूजर कोई भी रिचार्ज या अन्य कोई शॉपिंग का समान खरीदता हैं FamCard से तो उसे कैशबैक प्राप्त होता हैं । यानि आपके द्वारा खर्च किए गए रूपये में से कुछ हिस्सा आपको वापस मिल जायेगा । Fampay App se Paise kaise kamaye – इस बारे में दो तरीके जान चुके हैं, जिन्हे हर यूजर इस्तेमाल करके एक Passive income बना सकता हैं ।

ध्यान दे की यह App केवल Teenagers के लिए हैं जिनकी उम्र 11 से 17 वर्ष के बीच हैं, यह उनके लिए Digital Banking World की समझ जानने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ऐप हैं ।

Famcoins Rewards

Famcoins ये भी इस ऐप का हिस्सा हैं, ये coins के रूप में मिलते हैं जब भी कोई रिचार्ज या ट्रांजेक्शन किया जाता हैं । इन का उपयोग करके कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर Discount Coupon खरीदे जा सकते हैं । जिससे कि किसी Shopping item में डिस्काउंट मिल सकता हैं ।

Giveaways by Fampay App

हर महीने इस ऐप द्वारा कई प्रकार की चीजों तथा रूपये का मुफ्त में Giveaway किया जाता हैं । जिसके लिए उस इवेंट से जुड़ना पड़ता हैं जिसका कोई भी चार्ज नहीं लगता हैं । Giveaways इवेंट में अनेक प्रकार की वस्तुओं जैसे की – Smartphone, Earbuds, Cash prize, Laptops, Recharges तथा कई अनेक प्रकार की items दिये जाते हैं ।

Conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से हमारे द्वारा Fampay App se Paise kaise kamaye के बारे में बिलकुल सही जानकारी प्रदान की गई हैं, ताकि जो भी users इस बारे में जानना चाहते थे, उन्हे सही जानकारी प्राप्त हो । इस ऐप के जरिये निष्किर्य रूप में कमाई की जा सकती हैं ।

FAQ

Fampay क्या हैं ?

Fampay एक नियो-बैंक हैं, जो खासकर 11 से 17 वर्ष के बच्चो के लिए हैं । इसकी मदद से कम उम्र के बच्चे बैंकिंग की समझ प्राप्त कर सकते हैं ।

Fampay लॉन्च कब हुआ था ?

Fampay बेंगलुरु, कर्नाटका के में स्थित कंपनी हैं, जोकि अगस्त 2019 में कुश तनेजा व संभव जैन द्वारा शुरू किया गया था ।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Admin

Admin

Leave a Comment

close button