Fci-Recruitment-2023

Fci Recruitment 2023 : भारतीय खाद्य निगम द्वारा कुल 46 पदों के लिए भर्ती जारी

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

भारतीय खाद्य निगम विभाग द्वारा हाल ही में कुल 46 पदों के लिए FCI Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं । ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल दो विभिन्न विभागों में कुल पोस्ट संख्या को विभाजित किया गया हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे इस पेज में हमारे द्वारा बताई गई हैं ।

भारतीय खाद्य निगम भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 03 मार्च 2023 से शुरू हो चुके हैं । जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी में अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरना होगा तथा दये गए पते पर डाक के माध्यम से पहुंचाना होगा । ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरना हैं तथा इस वैकेंसी से संबंधित सारी जानकारी निम्नलिखित दी गई हैं ।

Fci Recruitment 2023 Overview

कुल पदों की संख्या 46 है जोगी दो अलग प्रकार की पोस्ट में विभाजित हैं जिनके जानकारी नीचे दी गई है । उम्मीदवार अपने इंजीनियरिंग के डिप्लोमा के अनुसार उसी प्रकार की वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं ।

भर्ती का नामभारतीय खाद्य निगम भर्ती 2023
नौकरी का स्थान पूरे भारत में
कुल पोस्ट46
आधिकारिक वेबसाइटfci.gov.in
अप्लाई करने का माध्यमऑफलाइन (डाक द्वारा)

कुल दो प्रकार की पोस्ट कैटेगरी हैं जोकि निम्नलिखित दी गई हैं ।

• असिस्टेंट जनरल मैनेजर ( सिविल इंजीनियरिंग )

• असिस्टेंट जनरल मैनेजर ( इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग )

Age Limit

दोनो प्रकार की पोस्ट के लिए एक ही जैसी आयु सीमा रखी गई हैं । जोकि हैं, जो भी उम्मीदवार 18 से 24 वर्ष के आयु सीमा के अंर्तगत होंगे, वे इस भर्ती में अप्लाई करने के योग्य हैं ।

Application Form Fees

भारतीय खाद्य भर्ती 2023 में अप्लाई करने का शुल्क तय किया गया हैं जोकि किसी भी कैटेगरी के लिए कोई भी शुल्क नहीं हैं ।

Gen / OBCकोई शुल्क नहीं
SC / STकोई शुल्क नहीं

Fci Recruitment 2023 Education Qualifications

उम्मीदवार कोई किसी पोस्ट में अप्लाई करने से पहले उस पोस्ट के लिए शिक्षण योग्यता की जानकारी मांगी जायेगी । दोनो पोस्ट कैटेगरी के लिए अलग प्रकार की योग्यता हैं, जो भी उम्मीदवार इस योग्यता को पूर्ण करते हैं वे अप्लाई करने के योग्य होंगे ।

1. AGM (Civil Engineering) :

• कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त हुई होनी चाहिए ।

• E-3 या L-11 ग्रेड में अनुरूप पद धारण करना या कम से कम 05 वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।

• 40,000 से 1,40,000 रूपये के माईडीए वेतनमान में सहायक अभियंता या समकक्ष की समता ।

2. AGM ( Electrical Engineering ) :

• उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी आवश्यक हैं ।

और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़े ।

Job Location

नीचे दी गई जगहों में उम्मीदवार का सलेक्शन होने के बाद नौकरी मिलेगी । उम्मीदवार अपने नजदीकी पोस्ट लोकेशन को देख सकते हैं ।

दिल्ली NCR, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चंडीगढ़, शिमला, जयपुर, देहरादून, अहमदाबाद, रायपुर, भोपाल, पटना, रांची, भुवनेश्वर, दीमापुर, इंफाल, इटानगर, शिलोंग, अमरावती, बंगलौर तथा पंचकुस्ला ।

How To Apply Offline:

जो भी उम्मीदवार Fci Recruitment 2023 वैकेंसी में अप्लाई करना चाहते हैं, उसे नीचे दी गई जरूरी स्टेप्स को अपनाना होगा ।

• सबसे पहले संपूर्ण नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक पढ़े ।

• जिसके बाद में, नीचे दिए गए ऑफलाइन फॉर्म को मोबाइल में सेव करें तथा उसका प्रिंट निकला लेवे ।

• प्रिंट निकलाये हुए पेज में सभी जानकारी सही कॉलम में भरे तथा नीचे दिए गए पते पर डाक द्वारा भेजे ।

डाक भेजने का पता (Address) : Deputy General Manager (Estt-1), Food Corporation of India, Headquarters 16-20, New Delhi 110001

Important Dates And Links

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि03 मार्च 2023
अप्लाई करने की अंतिम तारीख 01 अप्रैल 2023
ऑफिशियल नोटिफिकेशनOfficial PDF
Apply Online APPLICATION Form
(ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई करना होगा, एड्रेस ऊपर दिया गया है)
होमपेजHome

Food Corporation of India Bharti 2023 में अप्लाई कैसे करें ?

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई करना होगा, सबसे पहले ऊपर दिए गए फॉर्म को प्रिंट करें और पूरा फॉर्म भरकर fci के पते पर भेजे ।

FCI Assistant General Manager की मासिक सैलेरी कितनी हैं ?

जनरल असिस्टेंट मैनेजर की सैलेरी उसके पोस्ट के अनुसार निर्भर करती हैं, जोकि लगभग ₹ 60,000 से 1,80,000 तक हैं ।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Admin

Admin

Leave a Comment

close button