भारतीय गैस प्राधिकार लिमिटेड विभाग द्वारा कुल 47 पोस्ट के लिए Gail Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं । नोटिफिकेशन के अनुसार Trainee के पोस्ट के लिए विभिन्न पदों में पोस्ट जारी की गई हैं, जिनकी संपूर्ण विस्तारपूर्वक जानकारी इस पेज में निम्नलिखित दी गई हैं ।
गैल भर्ती 2023 के ऑनलाइन फॉर्म 14 फरवरी 2023 से शुरू होंगे तथा 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन जारी रहेंगे । इस समय इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । भर्ती से संबंधित सलेक्शन प्रक्रिया, शिक्षा योग्यता, आयु सीमा इत्यादि जरूरी जानकारी इसी पेज में निम्नलिखित दी गई हैं जिसे पढ़कर उम्मीदवार आसानी से अपनी योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं ।
Gail Recruitment 2023 Post Details
विभिन्न विभाग में कुल 47 पोस्ट हैं जिनमे हर एक विभाग के कितनी और किस प्रकार पोस्ट हैं की संपूर्ण जानकारी दी गई हैं ।
Executive Trainee (Chemical) – 20 |
Executive Trainee (BIS) – 08 |
Executive (Civil) – 11 |
Executive Trainee (TC/TM) – 08 |
कुल पोस्ट – 47 |
Age Limit Details
उम्मीदवार अपनी आयु की गणना 15/01/2023 के अनुसार कर सकते हैं । गैल भर्ती 2023 के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष हैं तथा न्यूनतम आयु का कोई भी अपडेट नहीं दिया गया हैं ।
अधिकतम आयु | 26 वर्ष |
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
Age Relaxation गवर्नमेंट के तय किए गए नियमानुसार ही रहेगी । जोकि OBC के लिए 3 वर्ष तथा SC,ST के लिए 05 वर्ष हैं ।
Gail Recruitment 2023 Salary Details
गैल में भर्ती होने के बाद कैंडिडेट को एक अच्छी खासी महीने के अंत में सैलेरी प्राप्त होगी तथा मासिक सैलेरी के साथ ही अन्य कई और सुविधा की विभाग द्वारा तय की गई हैं जोकि – मेडिकल सुविधा, इंश्योरेंस और भी कई सुविधा नौकरी के साथ मिलेगी ।
सैलेरी | ₹ 60,0000 – 1,80,000 |
Application Form Fee
ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हर वैकेंसी में ऑनलाइन शुल्क देना होता जोकि विभाग द्वारा ही हर कैटेगरी के लिए तय किया जाता हैं, परंतु इस बार गैल वैकेंसी 2023 में कोई भी फॉर्म शुल्क नहीं हैं । हर इच्छुक उम्मीदवार बिलकुल बिना फॉर्म शुल्क दिए अप्लाई कर सकते हैं ।
सभी कैटेगरी फॉर्म शुल्क | ₹ 0 |
Selection Process
इस वैकेंसी में सलेक्शन प्रक्रिया परीक्षा के माध्यम से होगी जिसके बाद दस्तावेज की जांच होगी और मेरिट लिस्ट के अनुसार सिलेक्शन होगा ।
• GATE-2023 परीक्षा
• इंटरव्यू
• डॉक्यूमेंट की जांच
Education Qualifications Details
हमारे द्वारा पहले भी बताया गया हैं कि इस वैकेंसी की पोस्ट कुल 4 अलग विभाग के पदों में विभाजित हैं । हर एक वैकेंसी में अप्लाई करने की अलग योग्यता हैं । उम्मीदवार अपनी पोस्ट के अनुसार उसकी योग्यता चेक कर सकते हैं ।
• Executive Trainee (Civil) –
कैंडिडेट के सिविल इंजीनियरिंग (B.E/B.Tech) में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त हुए होने चाहिए ।
• Executive Trainee (BIS) –
• उम्मीदवार के BE/B.Tech कंप्यूटर साइंस आठ सूचान प्रोधिगिकी में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त हुए होने चाहिए ।
• कम से कम 60% के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए ।
• 03 वर्ष की मास्टर डिग्री में न्यूनतम 65% अंक के साथ पूरा होना चाहिए ।
• Executive Trainee (Chemical) –
BE/B Tech में Chemical / Petrochemical / Petrochemical Technology / Polymer Science / Chemical Technology तथा Polymer Science में कम से कम 65% अंक के साथ पास होना चाहिए ।
• Executive Trainee (TC/TM) –
इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से B.Tech में 65% होना अनिवार्य हैं ।
Important Links And Dates
ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की दिनांक | 14 फरवरी 2023 |
अप्लाई करने की अंतिम दिनांक | 15 मार्च 2023 |
OFFICIAL NOTIFICATION | Click Here |
APPLY ONLINE | Click Here |
होम पेज | Visit |
Frequently Asked Questions
Gail Recruitment 2023 में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
इस वैकेंसी में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट (gailonline.com) वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं ।
Gail Trainee Vacancy 2023 में अप्लाई करने के लिए फॉर्म फीस कितनी हैं ?
इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई भी ऑनलाइन शुल्क नहीं देना होगा ।