Go Daily एक न्यूज ऐप जिसमे प्रतिदिन लोग देश की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं, इसके साथ ही पैसा भी कमा सकते हैं बिलकुल ही आसान तरीको से और इस पोस्ट के जरिए Go Daily app se paise kaise kamaye के बारे में ही बताने जा रहे हैं ।
सबसे पूर्व इससे पैसा कमाने के लिए, इसके ऐप को google play store के माध्यम से अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा । इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप में अपना नया अकाउंट बनाना होगा जोकि फेसबुक व गूगल अकाउंट के माध्यम से बनाया जा सकता हैं ।
Go Daily App क्या हैं
Go Daily एक न्यूज तथा पैसा कमाने वाला ऐप हैं जोकि google play store से अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल किया जा सकता हैं । इस ऐप की खासियत यह हैं कि इसमें प्रतिदिन लोग अपनी दिनचर्या के अनुसार खेल, एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी तथा अन्य कई प्रकार की खबरे पढ़ने के साथ-साथ ही प्रतिदिन कमाई भी कर सकते हैं ।
इस ऐप में न्यूज पढ़के कमाने के अलावा और बहुत सारे विकल्प हैं जिनसे और ज्यादा कमाई की जा सकती हैं । और online earning apps की लिस्ट में यह ऐप बिलकुल शामिल किया जा सकता हैं । और जो भी कमाया गए रूपये हैं, वो अपने बैंक अकाउंट या Upi के माध्यम से आसानी से प्राप्त किए जा सकते हैं ।
Go Daily App Se Paise Kaise Kamaye
इस ऐप के जरिए जो भी कमाई करने के तरीके हैं, उन सभी के बारे में विस्तारपूर्वक नीचे लिस्ट के माध्यम से समझाया गया हैं ।
Refer Earn से कमाये
गो डेली ऐप में रेफरल तरीके को इस्तेमाल करके भी बहुत कमाई की जा सकती हैं । ऐप द्वारा अपने हर मित्र या यूजर को जोड़ने पर 15+ रूपये का उपहार प्राप्त होता हैं । जितने ज्यादा रेफरल किए जाएंगे उतना ही ज्यादा रिवार्ड प्राप्त होगा जोकि किसी भी वक्त अपने अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता हैं ।
Sign in Task से कमाये
Sign in Task भी इस ऐप का एक महत्वपूर्ण कमाई करने का तरीका हैं । इसको करने के लिए ऐप में जाकर टास्क ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं, जिसके बाद ( साइन इन ) का ऑप्शन मिलेगा । प्रदीतिन इस ऐप में आकर इस प्रतिक्रिया को करने पर कॉइन प्राप्त होंगे ।
जितने ज्यादा दिन ऐप में आकर साइन इन किया जायेगा उतने ही ज्यादा कॉइन प्रतिदिन प्राप्त होंगे । ये सभी कॉइन प्राप्त करने के बाद अपने आप रूपये में बदल जायेंगे ।
Go Daily App से News पढ़कर कमाये
न्यूज पढ़कर कमाना – यह इस ऐप का सबसे आसान तरीका हैं । इसको करने के लिए ऐप में दी गई किसी भी न्यूज पर क्लिक करना है, न्यूज पढ़ते समय ऐप में ही दाई तरफ ( गोल टाइमर चलेगा ) जब वह टाइमर संपूर्ण हो जायेगा तब कॉइन प्राप्त होंगे ।
हर दिन असीमित न्यूज पढ़कर पैसा कमाये जा सकते हैं । जो लोग रोज ज्यादा न्यूज पढ़ते हैं, यह ऐप उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं ।
रोज Go Daily ऐप में Video देखकर कमाये
Go Daily App Se Paise Kaise Kamaye में न्यूज के साथ ही विडियो का भी ऑप्शन दिया गया हैं, जहां पर नई एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स इत्यादि सभी न्यूज विडियो मिलती हैं । किसी भी मनपसंद विडियो पर क्लिक करना हैं । जिसके बाद विडियो के साथ स्क्रीन में दाई तरफ टाइमर मिलेगा, जो पूरा होते ही कॉइन प्राप्त होते हैं ।
जितनी अधिक विडियो यूजर द्वारा देखी जायेगी, उतनी ही अधिक कमाई की जा सकती हैं ।
Daily Task से पैसे कमाये
ऐप में प्रतिदिन नए टास्क प्राप्त होते हैं जिनको पूरा करने पर भी coin मिलते हैं । रोज जो टास्क मिलेंगे वह सभी निम्नलिखित हैं ।
• 3 push आर्टिकल पढ़े
• 3 विडियो देखें
• 8 आर्टिकल पढ़े
इस प्रकार के अनेक टास्क ऐप में मिलते हैं, जो भी daily task के रूप में प्राप्त होते हैं । हर एक टास्क को पूर्ण करने पर कॉइन मिलेंगे जोकि यूजर के अकाउंट में अपने आप आ जायेंगे ।
Go Daily ऐप से पैसे कैसे निकाले
सभी पैसे कमाने के तरीको के बारे में ऊपर बता दिया गया हैं । जो भी पैसे कमाए जाए उनको अपने बैंक खाते में प्राप्त करने नीचे दी गई स्टेप्स अपनानी हैं –
• ऐप में कम से कम 50 रूपये होने चाहिए, इससे कम का withdraw नही हो सकता हैं ।
• पैसा निकालने के लिए, अपनी प्रोफाइल में Coins पर क्लिक करना हैं और withdraw ऑप्शन पर क्लिक करना हैं ।
• पैसा निकालने के लिए अपने बैंक अकाउंट या Upi की डिटेल दर्ज करनी हैं और जितने पैसे विड्रा करने हैं वह सबमिट कर देना हैं ।
• 3 दिन के अंदर ही पैसे यूजर के बैंक में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे ।
Conclusion
इस पोस्ट के माध्यम से Go daily app se paise kaise kamaye के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी बताई गई हैं । इस ऐप में रोज मात्र कुछ मिनटों तक काम करके एक अच्छी कमाई की जा सकती हैं । ऊपर इस पोस्ट में दी गई सारी जानकारी रिसर्च करके लिखी गई हैं । हम आशा करते हैं कि, यह जानकारी इस ऐप को चलाने में मददकार होगी ।