हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुल 7471 पदों के लिए Haryana TGT Teacher Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया हैं । जिसमे विभिन्न पोस्ट के लिए नोटिस जारी किया गया हैं । इस वैकेंसी में हरियाणा राज्य के उम्मीदवार तथा अन्य राज्य के उम्मीदवार भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अन्य राज्य के कैंडिडेट के लिए अलग योग्यता रहेगी ।
हरियाणा शिक्षक भर्ती 2023 में अप्लाई करने के लिए शिक्षण पात्रता तथा सलेक्शन प्रक्रिया अन्य सभी संबंधित जानकारी इस पेज में विस्तारपूर्वक दी गई हैं । कैंडिडेट अपने विषय तथा पोस्ट के अनुसार अपनी योग्यता चेक कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन 23 फरवरी 2023 से शुरू होंगे । उम्मीदवार अपनी इच्छुक पोस्ट के लिए अप्लाई करने में देर ना करें, योग्यता चेक करके सीधे अप्लाई करें ।
Haryana TGT Teacher Recruitment 2023 Details
कुल पोस्ट संख्या – 7471
हरियाणा टीजीटी शिक्षक भर्ती में कुल 11 विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी जारी हुई हैं, जिनमे से सबसे ज्यादा पद इंग्लिश तथा विज्ञान विषय के अध्यापकों के लिए हैं ।
विषय | Mewat वैकेंसी | ROH वैकेंसी |
इंग्लिश | – | 1751 |
होम साइंस | 06 | 73 |
Arts | 260 | 1443 |
हिंदी | 106 | – |
गणित | 93 | – |
संस्कृत | 212 | 714 |
विज्ञान | 234 | 1297 |
सामाजिक विज्ञान | 83 | – |
उर्दू | 100 | 21 |
Physical Education | 246 | 821 |
संगीत | 01 | 10 |
Education Qualifications
हरियाणा टीजीटी शिक्षक भर्ती 2023 के लिए शिक्षा योग्यता की जानकारी निम्नलिखित दी गई हैं ।
• उम्मीदवार (Graduate+ B.Ed) या B.El.Ed + HTET होना चाहिए ।
• हिंदी या संस्कृत विषय मैट्रिक या उच्चतर माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करते समय होना चाहिए ।
• जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसका (STET) सर्टिफिकेट होना जरूरी हैं ।
और अधिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े ।
Application Form Fees
इस वैकेंसी में ऑनलाइन अप्लाई करने पर फॉर्म फीस का भुगतान करना होगा जोकि कई अलग प्रकार से विभाग द्वारा तय की गई हैं जोकि निम्नलिखित मौजूद हैं ।
General : पुरुष/महिला | ₹ 150 |
General : महिला (हरियाणा वासी) | ₹ 75 |
OBC/EWS/SC/ST : पुरुष (हरियाणा राज्य के वासी) | ₹ 35 |
OBC/EWS/ST/SC : महिला (हरियाणा राज्य के वासी) | ₹ 18 |
Ex-Service Man | ₹ 0 |
Haryana TGT Teacher Recruitment 2023 Salary Details
विभाग द्वारा शुरुवात में कम सैलेरी मिलेगी जोकि समय के साथ बढ़ती जायेगी । पहले वर्ष पूर्व में कम वेतन प्राप्त होगा, इसके साथ गवर्नमेंट नौकरी के तौर पर इसमें कई अन्य प्रकार के लाभ भी उपलब्ध होंगे और समय के साथ वेतन में बढ़त भी होगी ।
सैलेरी (Basic Pay) | 44,900 |
Selection Process
उम्मीदवारों का सलेक्शन दो प्रक्रिया में होगा, सबसे पूर्व लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसके 95% अंक सलेक्शन में सम्मिलित होंगे । तथा 05% के अंक Socio-economic की योग्यता के जोड़े जायेंगे ।
लिखित परीक्षा | 95% |
Socio-Economic योग्यता का अनुभव | 05% |
Haryana TGT Teacher Recruitment 2023 Age Limit
हरियाणा शिक्षक वैकेंसी के लिए आयु सीमा की गणना 1/1/2023 के अनुसार कर सकते हैं । तथा जो आयु सीमा विभाग द्वारा तय किया गया हैं वह निम्नलिखित हैं ।
Minimum Age | 18 वर्ष |
Maximum Age | 24 वर्ष |
Dates And Links Related to Vacancy
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की दिनांक | 23 फरवरी 2023 |
अप्लाई करने की अंतिम दिनांक | 15 मार्च 2023 |
OFFICIAL NOTIFICATION | Click Here |
APPLY ONLINE | Click Here |
How To Apply Online –
• उम्मीदवार को सबसे पूर्व संपूर्ण ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना हैं ।
• ऊपर दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैं तथा रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना हैं ।
• आवेदन के समय जो भी दस्तावेज चाहिए वह निम्नलिखित हैं :
- जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी ।
- एकेडमिक मैट्रिक के डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी ।
- Socio-Economic के सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी
- उम्मीदवार को बिलकुल नया फोटो, हस्ताक्षर, 12वी की मार्कशीट ।
- हरियाणा Bonafide का सर्टिफिकेट ।
और अधिक दस्तावेज की जानकारी के पीडीएफ के संपूर्ण नोटिफिकेशन को पढ़े ।