DMCA.com Protection Status
idbi bank assistant recruitment 2023

IDBI Bank Assistant Recruitment 2023, Check Eligibility, Age Limit, Post Details

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

आईडीबीआई बैंक विभाग द्वारा हाल ही में कुल 600 पदों के लिए IDBI Bank Assistant Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया हैं । इस वैकेंसी से सम्बन्धित संपूर्ण नोटिफिकेशन की जानकारी इस निम्नलिखित पेज में द गई हैं, जिसे इच्छुक उम्मीदवार आसानी से पढ़कर अपनी योग्यता अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

यह वैकेंसी असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए जिससे जुड़ी हुई जानकारी – आयु सीमा, सलेक्शन प्रक्रिया, शिक्षण योग्यता, मासिक वेतन, फॉर्म फीस इत्यादि सभी आवश्यक जानकारी इस पेज में निम्नलिखित दी गई हैं । आईडीबीआई असिस्टेंट मैनेजर वैकेंसी 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2023 हैं ।

IDBI Bank Assistant Recruitment 2023 Post Details

कुल पदों की संख्या 600 पद हैं, जोकि हर कैटेगरी में विभिन्न पदों पर विभाजित की गई हैं । कैंडिडेट नीचे दी गई टेबल में अपनी कैटेगरी के अनुसार पद की संख्या देख सकते हैं ।

कैटेगरीपदों की संख्या
General244
OBC89
SC190
ST17
EWS60
PwD32
कुल पद600

Online Application Form Fees

हर वैकेंसी की तरह इस IDBI Bank Assistant Recruitment 2023 की भी ऑनलाइन अप्लाई करने का शुल्क भुगतान करना होगा । उम्मीदवार संपूर्ण ऑनलाइन ऑनलाइन फॉर्म में जानकारी भरने के बाद, इसका भुगतान करना होगा ।

Gen/OBC₹ 1000
SC/ST₹ 100

ऊपर टेबल में दी गई फॉर्म फीस का भुगतान कैंडिडेट Upi, Net Banking, Credit/Debit Card के माध्यम से कर सकता हैं ।

IDBI Bank Assistant Recruitment 2023 Age Limit

आईडीबीआई बैंक विभाग द्वारा इस वैकेंसी के लिए आयु सीमा तय की गई, इस आयु सीमा के अंर्तगत आने वाले कैंडिडेट ही अप्लाई करने के योग्य होंगे । नीचे दी गई आयु की गणना [01/Jan/2023] के अनुसार कर सकते हैं ।

न्यूनतम आयु सीमा21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा30 वर्ष

Age Relaxation

उम्र सीमा के साथ ही गवर्नमेंट के नियमानुसार वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट भी रखी गई जोकि इस प्रकार हैं ।

OBC03 वर्ष (आयु में छूट)
SC/ST05 वर्ष (आयु में छूट)
Ex-Serviceman05 वर्ष (आयु में छूट)

Salary Details

इस वैकेंसी में उम्मीदवार की हर महीने प्राप्त होने वाले वेतन की बात करें तो, हर महीने कैंडिडेट को ₹ 36,000 रूपये मिलेंगे जोकि समय के साथ घट तथा बढ़ भी सकते हैं और अधिकतम मासिक वेतन की बात करें तो वह ₹ 63,840 रूपये हैं ।

Education Qualifications Details

उम्मीदवार वैकेंसी से सम्बन्धित शिक्षण योग्यता तथा कितनी योग्यता होनी चाहिए से सम्बन्धित जानकारी नीचे दी गई हैं । यह सभी योग्यता कैंडिडेट की होनी जरूरी हैं तभी वह ऑनलाइन आवेदन करने योग्य हैं ।

• उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है ।

• उम्मीदवार जिस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुआ हो, वह यूनिवर्सिटी गवर्नमेंट द्वारा AICTE, UGC के लिए अप्रूव होने चाहिए ।

• उम्मीदवार के पास हर वर्ष के सेमेस्टर की ओरिजिनल मार्कशीट होनी जरूरी है ।

• कैंडिडेट को कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए तथा कंप्यूटर चलाने का सर्टिफिकेट/डिप्लोमा होना जरूरी है ।

• कैंडिडेट पहले 2 वर्ष किसी बैंक या फाइनेंस में कार्यरत हुआ होना चाहिए ।

Selection Process

आईडीबीआई बैंक असिस्टेंट भर्ती 2023 में उम्मीदवार द्वारा आवेदन करने के पश्च्यात निम्नलिखित प्रकार तथा भागो में सलेक्शन की प्रक्रिया चलेगी ।

• Online Test (OT)

• डॉक्यूमेंट की जांच (DV)

• Personal इंटरव्यू (Pi)

• Pre Recruitment Medical टेस्ट (PRMT)

तथा लिखित परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा हर एक प्रशन का गलत जवाब देने पर ¼ नंबर काटा जायेगा ।

IDBI Assistant Manager Vacancy 2023 से सम्बन्धित ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ के फॉर्मेट में तथा अप्लाई करने का डायरेक्ट Link व वैकेंसी से सम्बन्धित जरूरी दिनांक की जानकारी निम्नलिखित हैं ।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख17 फरवरी 2023
अंतिम ऑनलाइन अप्लाई करने की दिनांक28 फरवरी 2023
Online परीक्षा की दिनांकअप्रैल 2023
APPLY ONLINEClick Here
OFFICIAL NOTIFICATIONClick Here
HomeVisit

Frequently Asked Questions

IDBI Bank Assistant Manager Vacancy 2023 में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

आईडीबीआई बैंक वैकेंसी 2023 में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा, जिसके बाद ऊपर इस पेज में दिए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं ।

IDBI Bank Assistant Manager की प्रति माह सैलरी कितनी हैं ।

आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर कैंडिडेट को हर महीने ₹ 36,000 – 63,840 तक प्राप्त होंगे ।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Admin

Admin

Leave a Comment

close button