इंडियन बैंक विभाग द्वारा हाल ही में कुल 203 पदों के लिए Indian Bank SO Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया हैं । नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 203 पोस्ट के लिए वैकेंसी जारी की गई जोकि 41 विभागों में विभाजित हैं । हर एक विभाग के पोस्ट की अलग प्रकार की शिक्षण योग्यता हैं, जोकि नीचे इस पेज में द गई हैं ।
इंडियन बैंक स्पेशल ऑफिसर भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व कैंडिडेट इस वैकेंसी से सम्बन्धित सारी महत्वपूर्ण जानकारी आयु सीमा, योग्यता, ऑनलाइन फॉर्म फीस, परीक्षा के केंद्र इत्यादि की जानकारी जान लेवे । तथा इस भर्ती से सम्बन्धित ऑफिशियल नोटिफिकेशन व ऑनलाइन अप्लाई करने का डायरेक्ट वेबसाइट भी नीचे पेज में प्रदान किया गया हैं ।
Age Limit Details
इस रिक्रूटमेंट के लिए उम्मीदवार अपनी आयु सीमा की गणना (01/01/2023) दिनांक के अनुसार करें ।
कम से कम आयु | 20 वर्ष |
अधिकतम आयु | 40 वर्ष |
Online Form Fees
ऑनलाइन आवेदन करते समय अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा जोकि हर वैकेंसी का विभों होता हैं तथा विभाग द्वारा कैटेगरी के अनुसार तय किया जाता हैं ।
General/OBC/EWS | 850 रूपये /- |
SC/ST | 175 रूपये /- |
Indian Bank SO Recruitment 2023 Details
कुल 41 विभिन्न प्रकार के पदों में सभी पोस्ट विभाजित हैं, जिनमे हर एक में आवेदन करने की अलग योग्यता हैं तथा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इस वैकेंसी की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ।
Exam Centres Details
उम्मीदवार को और अधिक केंद्रों की जानकारी जानने के लिए नीचे दी गई निम्नलिखित पीडीएफ नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं ।
• उत्तरप्रदेश – इलाहाबाद(प्रयागराज), लखनऊ, मेरठ, कानपुर
• दिल्ली NCR – दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद
• मध्यप्रदेश – भोपाल
• उत्तराखंड – Roorkee और देहरादून
• राजस्थान – जयपुर, उदयपुर
• बिहार – Purnea, पटना
अधिक परीक्षा केंद्रों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें ।
Selection Process
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सलेक्शन निम्नलिखित प्रक्रिया से होगा ।
• इंटरव्यू के माध्यम से कैंडिडेट का चयन
• लिखित ऑनलाइन परीक्षा द्वारा सलेक्शन
ऑनलाइन परीक्षा का समय – 02 घंटे
विषय | प्रशन | अंक |
Professional Knowledge | 60 | 60 |
General Awareness with specific reference of banking industry | 20 | 20 |
English | 20 | 20 |
Salary Details
बहुत सारे उम्मीदवार वैकेंसी के मासिक वेतन की जानकारी जानने में बहुत इच्छुक रहते हैं । बता दे कि, इस भर्ती में कुल चार पे स्केल में वेतन प्राप्त होगा । तथा समय और पद के अनुसार सैलेरी में बढ़त भी की जायेगी ।
• Pay Scale 1 : ₹ 36,000 – 63,840
• Pay Scale 2 : ₹ 48,170 – 69,810
• Pay Scale 3 : ₹ 63,840 – 78,230
• Pay Scale 4 : ₹ 76,010 – 89,890
Indian Bank SO Recruitment 2023 Education Qualifications
यहां नीचे केवल कुछ जरूरी पोस्ट के बारे में योग्यता की जानकारी दी गई, और अधिक पोस्ट की जानकारी PDF में नीचे मौजूद हैं ।
[1.] Chief Manager (Credit) : CA/ICWA या किसी उच्च मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूशन से MBA पास आवश्यक है ।
[2.] Senior Manager (Credit) : इसमें भी कैंडिडेट मान्यता वाले इंस्टिट्यूट से MBA पास होना चाहिए ।
[3.] Manager (Credit) : MBA की डिग्री अनिवार्य हैं ।
[4.] Chief Manager (Risk Management) : 4 वर्ष की इंजीनियरिंग की डिग्री । किसी उच्च इंस्टीट्यूट से FRM में GARP/PRM या PRMIA किया हुआ होना चाहिए ।
[5.] Senior Manager (Risk Management) : चार नंबर वाले पद के समान ही इस पोस्ट की योग्यता हैं ।
[6.] Manager (Risk Management) : उम्मीदवार GARP से FRM तथा PRMIA में PRM की योग्यता होनी आवश्यक हैं ।
[7.] Chief Manager (Marketing) : इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए, दो वर्ष का MBA (मार्केटिंग) तथा दो वर्ष का MMS (मार्केटिंग) होना चाहिए ।
[8.] Manager (Marketing) : Chief Manager मार्केटिंग के पद के समान ही इस पद की योग्यता हैं ।
और अधिक पदों के जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़े जोकि नीचे दिया गया हैं ।
Important Dates And Links
इंडियन बैंक स्पेशल ऑफिसर भर्ती 2023 की जरूरी जानकारी तथा डायरेक्ट ऑनलाइन अप्लाई करने की वेबसाइट के साथ संपूर्ण नोटिफिकेशन की PDF भी निम्नलिखित दी गई हैं ।
ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की दिनांक | 16 फरवरी 2023 |
अप्लाई करने की अंतिम दिनांक | 28 फरवरी 2023 |
परीक्षा की तारीख | जल्द जारी |
OFFICIAL नोटिफिकेशन | Click Here |
APPLY ONLINE | Click Here |
होम पेज | Visit |
Frequently Asked Questions
Indian Bank SO Recruitment 2023 में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
इस वैकेंसी में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (indianbank.in/career) पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ।
Indian Bank SO Vacancy 2023 में सलेक्शन की प्रक्रिया किस प्रकार होगी ?
इस वैकेंसी में आवेदन करने के बाद, पहले कैंडिडेट का इंटरव्यू लिया जायेगा । जिसमे चयन होने के बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा और मेरिट लिस्ट के आधार पर सलेक्शन होगा ।