इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन विभाग द्वारा कुल 513 पोस्ट के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं । नोटिफिकेशन के अनुसार IOCL Non Executive Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन के लिए विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है । इस वैकेंसी के ऑनलाइन फॉर्म 1 मार्च 2023 से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किए जायेंगे ।
जो भी इच्छुक उम्मीदवार है इस वैकेंसी में ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करना चाहते हैं वह इस पेज में नीचे दिए गए संपूर्ण इंडियन ऑयल वैकेंसी 2023 के नोटिस की जानकारी जान सकते हैं । वैकेंसी से संबंधित सलेक्शन प्रक्रिया, योग्यता, एप्लीकेशन फीस तथा अन्य सभी संबंधित जरूरी जानकारी जान सकते हैं ।
IOCL Non Executive Recruitment 2023 Post Details
इस वैकेंसी में कुल 10 प्रकार के अलग विभाग के पदों पर भर्ती जारी की गई है । जिन सभी पदों की वैकेंसी मिलाकर 513 होती हैं, कैंडिडेट अपनी इच्छा के अनुसार नीचे दिए गए पदों की जानकारी जान सकता हैं ।
पद का नाम |
1. Junior Engineering Assistant – IV (Production) |
2. Junior Engineering Assistant – IV (Electrical) |
3. Junior Engineer Assistant – IV (P&U) |
4. Junior Quality Control Analyst – IV |
5. Junior Engineer Assistant – IV (Fire & Safety) |
6. Junior Nursing Assistant – IV |
7. Junior Material Assistant (IV) Technical Assistant |
8. Jr Engineer Assistant (Electric) |
9. Jr Engineer Assis. (Mechanical) |
10. Jr Engineer Assis. (Instrumentation) |
इन सभी पदों की हर एक की योग्यता विभिन्न हैं, इसलिए सभी पदों की योग्यता पढ़ने या जानने के लिए नीचे दिए हुए PDF नोटिफिकेशन को पढ़े ।
Age Limit Details
जो भी इच्छुक उम्मीदवार आईओसीएल विभाग द्वारा तय की गई आयु सीमा के बारे में जानना चाहते हैं । वह नीचे निम्नलिखित आयु सीमा को पढ़ सकते तथा कैटेगरी के आरक्षण के अनुसार परीक्षा के समय अन्य कई लाभ भी उपलब्ध होंगे ।
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 26 वर्ष |
Age Relaxation
आयु में छूट कैटेगरी वाइज ही रहेगी, जोकि गवर्नमेंट के निर्देशानुसार ही रहेगी । कैटेगरी OBC के लिए आयु में छूट 03 वर्ष हैं तथा SC/ST कैटेगरी के लिए 05 वर्ष रहेगी । IOCL Non Executive Recruitment 2023 की लिखित परीक्षा के समय भी प्राप्त अंक के अनुसार छूट प्राप्त होगी, अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं ।
Salary Details
IOCL Non Executive Officer को प्रति महीने एक गवर्नमेंट नौकरी जैसे ही सैलेरी प्राप्त होगी । उसी के साथ-साथ ही समय के साथ और अधिक लाभ प्राप्त होंगे जैसे कि DA, HRA, मेडिकल सुविधा इत्यादि सुविधाएं प्रदान की जायेगी ।
प्रति महीने सैलेरी | ₹ 25,000 से 1,05,000 |
IOCL Non Executive Recruitment 2023 Selection Process
सलेक्शन प्रक्रिया की जानकारी निम्नलिखित पॉइंट में विस्तार पूर्वक बताई गई हैं ।
• आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा तथा Skill टेस्ट से सलेक्शन किया जायेगा ।
• उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में कम से कम 40% अंक लाने आवश्यक हैं ।
• उम्मीदवार के परीक्षा में पास होने वाले अंक से सलेक्शन होना तय नहीं हैं, क्योंकि सलेक्शन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा ।
• यदि अगर 2 कैंडिडेट समाधान के साथ चुने जाते हैं तो उन कैंडिडेट का अलग से Physical टेस्ट तथा Skill टेस्ट करवाया जायेगा ।
• इन सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद कैंडिडेट के सारे दस्तावेजों की जांच होगी तथा सलेक्शन की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी ।
Education Qualifications
इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार इसकी शिक्षण योग्यता भी जान लेवे ताकि आवेदन करने में आसानी हो ।
• उम्मीदवार किसी भी उच्च मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से (Engineering) / BE / B.Tech की डिग्री होनी आवश्यक हैं ।
• और अधिक योग्यता की जानकारी जानने के लिए नीचे निम्नलिखित नोटिफिकेशन को पढ़े ।
Important Links And Dates
IOCL Recruitment 2023 से सम्बन्धित जरूरी दिनांक तथा परीक्षा की दिनांक और ऑफिशियल वेबसाइट की जानकारी तथा PDF फॉर्मेट में नोटिफिकेशन निम्नलिखित दिया गया हैं । जिसके अनुसार कैंडिडेट अपनी आगे की पढ़ाई की गतिविधि जारी रख सकता हैं ।
APPLY ONLINE | Click Here (अप्लाई करने की Link 1 मार्च से एक्टिव होगी) |
OFFICIAL NOTIFICATION | Click Here |
ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म शुरू होने की तारीख | 01 मार्च 2023 |
अंतिम अप्लाई करने की तारीख | 20 मार्च 2023 |
लिखित परीक्षा की तारीख | 20 अप्रैल 2023 |
Home Page | Visit |
Frequently Asked Questions
Indian Oil Recruitment 2023 में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
इस वैकेंसी में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को (iocl.com) आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं ।
Indian Oil Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे ?
इस वैकेंसी के ऑनलाइन आवेदन 01 मार्च 2023 से शुरू होंगे ।