Jnu-Non-Teaching-Recruitment-2023

JNU Non Teaching Recruitment 2023 for 388 Posts | जवाहरलाल नेहरू गैर शिक्षण भर्ती 2023 जारी

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा कुल 388 पोस्ट के लिए JNU Non Teaching Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं । यह पोस्ट कुल 40 विभिन्न भागों में विभाजित है जिन की संपूर्ण जानकारी नीचे इस पेज में दी गई है । इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी 2023 से ऑनलाइन माध्यम से शुरू होंगे । जो भी इच्छुक उम्मीदवार इससे वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है वह संपूर्ण नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय गैर शिक्षक भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जाना होगा, जहां से संपूर्ण ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरकर आवेदन किया जा सकता है । इस वैकेंसी से संबंधित सारी जरूरी जानकारी आयु सीमा, शिक्षण पात्रता, जरूरी दिनांक आदि जानकारी जानने के लिए निम्नलिखित इस पेज को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

Application Form Fees Details

JNU Non Teaching Recruitment 2023 की सभी पोस्ट 2 विभागों में विभाजित की गई है । जिसमें पहले भाग की पोस्ट का नाम (Group A Post) रखा गया है तथा दूसरे भाग की पोस्ट का नाम (Group B Post) तय किया गया है । दोनों ग्रुप के लिए ऑनलाइन फॉर्म फीस भी अलग विभाजित की गई है जिन की संपूर्ण जानकारी नीचे निम्नलिखित हैं ।

Group ‘A’ Form Fees

General/OBC₹ 1500
SC/ST/Female₹ 1000
PwDNA

Group ‘B’ Form Fees

Gen/OBC/EWS₹ 1000
Female/SC/ST₹ 600
PwDNA

JNU Non Teaching Recruitment 2023 Details

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय गैर शिक्षक भर्ती 2023 में कुल 388 पोस्ट पर वैकेंसी जारी की गई हैं । यह सभी पोस्ट भी अनेक विभिन्न पदों में विभाजित हैं । निम्नलिखित नीचे सभी पदों की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्रदान की गई है ।

Education Qualifications

1. Deputy Registrar :

• उम्मीदवार न्यूनतम 55% के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए ।

• 5 वर्ष का असिस्टेंट रजिस्ट्रार का अनुभव होना चाहिए ।

2. Public Relation Officer :

• ग्रेड B मैं मास्टर डिग्री 55% के साथ होनी अनिवार्य है ।

• कम से कम 5 वर्ष का एडिटर डिपार्टमेंट में कार्यरत होना अनिवार्य है ।

3. Assistant Registrar :

• न्यूनतम 55% के साथ ग्रेड सिस्टम में मास्टर डिग्री होनी चाहिए ।

• इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार की सीधी भर्ती लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू से होगी ।

4. Section ऑफिसर :

• उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होना जरूरी है ।

• सीनियर असिस्टेंट के तौर पर 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।

5. Assistant :

• बैचलर डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी जरूर है ।

• इंग्लिश भाषा में टाइपिंग की गति 35 wpm तथा हिंदी में 30 wpm की गति होना जरूरी है ।

• 2 वर्ष का जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क, PSU विद्यालय के तौर पर अनुभव होना चाहिए ।

ऐसी ही कुल 40 प्रकार के पद है इस वैकेंसी में जिन की संपूर्ण जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस पेज में नीचे दिए गए PDF फॉर्मेट में नोटिफिकेशन को पढ़े

Age Limit Details

इस Jnu Non Teaching Vacancy 2023 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है । विभाग द्वारा न्यूनतम आयु के बारे में कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है । जिसके अनुसार जो भी आयु सीमा है वह निम्नलिखित है ।

न्यूनतम आयुNA
अधिकतम आयु40 वर्ष
Deputy रजिस्ट्रार तथा सीनियर प्रणाली विश्लेषण पद के लिए आयु सीमा50 वर्ष

Age Relaxation Details

कास्ट कैटेगरी के अनुसार विभाग द्वारा निम्नलिखित आयु में छूट जारी की गई है, जिसके अनुसार कैंडिडेट अपनी कास्ट कैटेगरी के अनुसार Age Relaxation चेक कर सकते हैं ।

OBC – 03 वर्ष
SC/ST – 05 वर्ष
PwD – 10 वर्ष
PwD + OBC(Ncl) – 13 वर्ष
PwD + SC/ST – 15 वर्ष

Important Dates & Links

इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख तथा ऑनलाइन अप्लाई करने की ऑफिशियल वेबसाइट और नोटिफिकेशन की संपूर्ण जानकारी नीचे टेबल में दी गई हैं ।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की दिनांक18 फरवरी 2023
अप्लाई करने की अंतिम दिनांक10 मार्च 2023
परीक्षा दिनांकजल्द जारी
OFFICIAL NOTIFICATIONClick Here
APPLY ONLINEClick Here
होम पेज Visit

Important Questions

JNU Non Teaching Recruitment 2023 में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पूर्व आधिकारिक वेबसाइट (jnu.ac.in) पर जाना हैं तथा वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं ।

JNU Non Teaching Vacancy 2023 में अप्लाई करने के लिए अधिकतम उम्र सीमा क्या हैं ?

इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष रखी गई हैं ।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Admin

Admin

Leave a Comment

close button