DMCA.com Protection Status
Mobile se Video Editing kaise Kare

2023 में अपने Mobile se Video Editing kaise kare सीखे

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

2023 वर्ष जो भी लोग अपने Mobile se video editing kaise kare सीखना चाहते हैं वे बहुत से एंड्रॉयड ऐप्स के जरिये सीख सकते हैं । हर ऐप में अलग तरह से एडिटिंग की जाती हैं । आज हम सबसे आसान तरीके से विडियो को एडिट करने वाले ऐप से एडिटिंग करना सीखेंगे ।

सारी जानकारी विस्तारूपूर्वक स्टेप्स के माध्यम से बताई जायेगी ताकि नये लोग भी इसे आसानी से सिख तथा उपयोग कर सके । सभी जरूरी चीजे जैसे कि – Video split, Chroma key, Special effects, images, text और Voice को किस तरीके से विडियो में एडिट तथा जोड़ा जाता हैं इन सभी के बारे में बताया जायेगा ।

मोबाइल से विडियो एडिटिंग के लिए ऐप

मोबाइल से विडियो एडिटिंग के बेहतरीन ऐप हैं – Kinemaster, Powerdirector, Vita, Filmora इत्यादि सबसे आसान और अच्छे फीचर के साथ गूगल प्ले स्टोर में फ्री उपलब्ध है । इन सभी ऐप्स में एक समान ही फीचर उपलब्ध हैं ।

इस पोस्ट में हम Mobile se video editing kaise kare सीखाने के लिए Powerdirector App का उपयोग करेंगे ।

Mobile Se Video Editing kaise kare के लिए स्टेप्स

नीचे स्टेप्स में बताया गया हैं ऐप को इंस्टॉल करके अपना पहला विडियो कैसे एडिट करना हैं ।

• सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Powerdirector ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना हैं ।

• ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे स्टार्ट करना हैं, ऐप के अंदर सबसे पहले दिए गए ऑप्शन ‘New Project‘ पर क्लिक करना हैं ।

• एक नई स्क्रीन दिखाई देगी जिसमे विडियो को एडिट करने के सारे ऑप्शन दिये हुए रहेंगे ।

Mobile Se Video Editing kaise Kare
नई विडियो को सिलेक्ट करना का चिन्ह

• सबसे पहले स्क्रीन के बीच में दिए गए (+ insert media) ऑप्शन पर क्लिक करना हैं और जिस विडियो को एडिट करना हैं वह सेलेक्ट करना हैं ।

• इसके बाद जो विडियो सेलेक्ट किया गया था वह स्क्रीन पर लोड हो जायेगा ।

• इतनी सारी स्टेप्स करने के बाद विडियो को एडिट करना शुरू कर सकते हैं ।

विडियो में Music कैसे add करें

वीडियो में अपना Voiceover ऐसे एड करें
म्यूजिक तथा आवाज जोड़ने के ऑप्शन

एडिट करते समय विडियो में किसी भी प्रकार के गाने को जोड़ने के लिए Powerdirector App में एडिटिंग करते समय, स्क्रीन के नीचे और दिए गए ‘Music’ के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं और अपने मोबाइल फोन से कोई भी गाना विडियो में जोड़ सकते हैं ।

• यह भी पढ़े –

वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये

टेलीग्राम ऐप कैसे चलाये

विडियो में अपनी आवाज कैसे दे

आवाज देने का अर्थ हैं विडियो में व्यक्ति द्वारा अपनी Voice देना जोकि यूट्यूब विडियो तथा फिल्मों में लोगो द्वारा एडिटिंग के समय आवाज दी जाती हैं ।

• Powerdirector में अपना voiceover करने के लिए फिर से उसी ‘Audio’ के ऑप्शन पर आ जाना हैं और उसपर क्लिक करना हैं । जिसके बाद एक नई मेनू खुलेगी ।

• जिसके बाद ‘voice-over‘ नाम से ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन स्क्रीन पर आ जायेगा और अपनी आवाज विडियो के साथ रिकॉर्ड करके जोड़ पायेंगे ।

विडियो में Effects कैसे add करें

विडियो में इफेक्ट्स का अर्थ हैं किसी विडियो में कलर ग्रेडिंग, ग्रीन स्क्रीन, टेक्स्ट इत्यादि चीजों के माध्यम से विडियो को एडिट करना जिसके कारण विडियो को और अधिक जानकारी और खूबसूरती के साथ बनाया जाये ।

Text कैसे add करें

Powerdirector में दिए गए ऑप्शन ‘Text’ पर क्लिक करके विडियो में लिखा जा सकता हैं और उसे अच्छे से डिजाइन करने के लिए भी कई प्रकार के दिए गए ऑप्शन से और बेहतरीन बनाया जा सकता हैं ।

Video Effects कैसे add करें

विडियो के अंदर विभिन्न प्रकार के इफेक्ट डालना जैसे की वीडियो का कलर चेंज करना या कई तेज स्पीड इफेक्ट डालना ये सभी को करने के लिए powerdirector ऐप में ‘Effects‘ के ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता हैं ।

Conclusion :

इस पोस्ट के जरिये Mobile se video editing kaise kare के बारे में जानकारी प्रदान की गई हैं । मोबाइल फोन से एडिटिंग के लिए प्ले स्टोर से फ्री ऐप powerdirector का उपयोग किया गया हैं, ऐसे और भी बहुत सारे आसानी से इस्तेमाल करने वाले ऐप्स को भी उपयोग किया जा सकता हैं और एडिटिंग करनी सीखी जा सकती हैं ।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Admin

Admin

Leave a Comment

close button