अपना खुद का ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले – इसके लिए सबसे पहले यह जरूरी हैं कि भारत में मौजूद किन-किन बैंको द्वारा यह सुविधा प्रदान की गई ताकि लोगो द्वारा अपना बैंक खाता खोला जा सके । ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाने की सीमा भी 18 वर्ष ही हैं इस उम्र से कम वाले ऑनलाइन खाता नहीं खुलवा सकते हैं ।
लोगो द्वारा गूगल तथा अन्य प्लेटफार्म पर बहुत बार सर्च किया जाता हैं कि Online Bank Account Kaise Banaye ताकि वह अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की मदद से खाता ओपन करा सके । बहुत सारे बैंको द्वारा ऑनलाइन पूरी ई – केवाईसी (e kyc) के जरिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं और इसकी मदद से गांव तथा शहर में रहने वाले व्यक्ति भी आराम से अकाउंट अपने मोबाइल के जरिए ओपन कर सकते हैं ।
Online बैंक अकाउंट ओपन कराने के लिए सबसे बेहतरीन Banks
Online bank account kaise banaye की सुविधा वर्तमान समय में सभी बैंको द्वारा जारी नहीं की गई हैं । ऑनलाइन खाते के लिए सबसे सही बैंको के बारे में बतायेंगे और विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे । हमारे द्वारा किसी भी का कोई भी प्रमोशन नहीं किया गया हैं ।
1. Fi Money
Fi money ऐप के रूप में उपलब्ध हैं, यह फेडरल बैंक के साथ मिलकर संचालित किया जाता हैं और एक आसान और सुरक्षित बैंक हैं । इसमें अकाउंट खोलने के लिए ऐप को इंस्टॉल कर लेना हैं ।
आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए इसमें आसानी से अकाउंट खुलवाया जा सकता हैं । अकाउंट बनाने के बाद एक साल के लिए उपभोक्ता इस्तेमाल कर सकते हैं । और पूरी Kyc करने के लिए ऐप में ही विडियो कॉल के माध्यम से पूर्ण की जा सकती हैं जिसके लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं हैं ।
इसी के साथ मुफ्त में डेबिट कार्ड भी प्राप्त होगा जोकि उपभोक्ता के दिए गए एड्रेस पर डिलीवर किया जायेगा ।
2. Paytm Payments Bank
Paytm Payments Bank एक भारतीय बैंक हैं जोकि one97 कम्पनी द्वारा संचालित किया जाता हैं । इसमें भी अकाउंट खुलवाने का समान ही प्रोसेस हैं । इस बैंक की कुछ महत्वपूर्ण लिमिट हैं जोकि हैं – इसमें 2 लाख से ऊपर राशि नहीं रख सकते । विडियो kyc के जरिए ही इसमें भी अकाउंट खुलवाया जा सकता हैं ।
3. Jupiter Money
Jupiter money भी फेडरल बैंक के साथ मिलकर संचालित किया जाता हैं और अगर fi money में पहले से अकाउंट हैं, तो इसमें बैंक खाता भी खुलवा सकते हैं क्योंकि दोनों ही एक बैंक द्वारा संचालित किए जाते हैं ।
इसमें अकाउंट ओपन कराने के लिए प्ले स्टोर से इसका ऐप इंस्टॉल करके खाता बनाया जा सकता हैं और ऑनलाइन केवाईसी के बाद पूरी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं ।
Kotak 811
Kotak 811 भारतीय कंपनी महिंद्रा के द्वारा संचालित किया जाता हैं और यह एक काफी प्रसिद्ध बैंक हैं । इसमें भी केवाईसी के जरिए ऑनलाइन बैंक खाता ओपन करवाया जा सकता हैं । और डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए 299 से शुरू भुगतान चुकाना होता हैं ।
इस बैंक में पूरे भारत में हर जगह ऑनलाइन माध्यम से बैंक खाता नहीं खुलवाया जा सकता हैं । जिस जिले में इसके ब्रांच हैं उन्ही के अनुसार इस बैंक के द्वारा ऑनलाइन अकाउंट बनाया जाता हैं ।
Online Bank Account Kaise Banaye – कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए
Online Bank Account Kaise Banaye के लिए बैंको द्वारा कुछ दस्तावेज होने मान्य किए गए हैं । अकाउंट में विडियो के माध्यम से अपनी केवाईसी करते समय स्वयं का आधार कार्ड, पैन कार्ड और सफेद पेज पर खुद के हस्ताक्षर होने चाहिए । यह सभी दस्तावेज विडियो kyc के दौरान बैंक अधिकारी को दिखाने होंगे ।
जिसके बाद अधिकारी द्वारा कुछ जांच की जायेगी । अगर सभी डॉक्यूमेंट सही होंगे तब कुछ ही समय के बाद अकाउंट पूरी केवाईसी वाला खाता बन जायेगा ।
• यह भी पढ़े –
मोबाइल से विडियो एडिटिंग करना सीखे
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाने के फायदे
ऑनलाइन बैंक की परसिद्धि लगातार बढ़ रही हैं क्योंकि इनके जरिए लोग अपना अकाउंट आराम से घर बैठे से खुलवा सकते हैं । ना ही किसी ब्रांच में जाने और लाइन में खड़े रहने की जरूरत पड़ती हैं । केवल इंटरनेट और मोबाइल से और कुछ अपने जरूरी दस्तावेज के माध्यम से आसानी से अकाउंट बनाया जा सकता हैं ।
ब्रांच में जाकर और ऑनलाइन खुलवाया हुआ बैंक अकाउंट सारे समान फीचर्स के साथ होते हैं बस फर्क इतना हैं कि एक को ऑनलाइन तथा दूसरे को ऑफलाइन माध्यम से खुलवाया जाता है और कोई भी अंतर नही हैं ।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से घर बैठे बैंक Online bank account kaise banaye का पूरा तरीका विस्तारपूर्वक बताया गया हैं और किन बैंक में ऑनलाइन अकाउंट बनाना सही और आसान हैं उनकी भी सारी जानकारी दी गई हैं, जिसे पढ़कर कोई भी आसानी से बैंक खाता खुलवा सकता हैं ।
FAQ
क्या ऑनलाइन बैंक अकाउंट बनाना सेफ हैं ?
ऑनलाइन बैंक अकाउंट, आरबीआई अप्रूव बैंको में बनाए जाते हैं जोकि बिलकुल सिक्योरिटी और सेफ हैं ।
ऑनलाइन बैंक अकाउंट बनवाते समय क्या-क्या दतावेज़ जरूरी हैं ?
आधार कार्ड, पैन कार्ड और सफेद पेज पर काले या नीले पैन से हस्ताक्षर होने जरूरी हैं । ये सभी डॉक्यूमेंट बैंक अधिकारी को दिखाने होंगे ।