रूटर ऐप के जरिये हर महीने पैसे कमाये जा सकते हैं । इस ऐप से लाइव स्ट्रीम, वीडियो अपलोड करके और वीडियो देख कर भी पैसे कमाए जा सकते हैं । इन सभी तरीकों के बारे में पूरी जानकारी के साथ इस पोस्ट में उल्लेख किया गया है ।
Rooter App Se Paise Kaise Kamaye के लिए रूट ऐप द्वारा क्रिएटर प्रोग्राम भी शुरू किया गया है । जिस में अप्लाई करने के लिए कुछ शर्तें भी लागू है जोकि वीडियो अपलोड करने वाले धारक ( पब्लिशर ) को पूरी करनी होती है ।
Rooter App Se Paise Kaise Kamaye गेम स्ट्रीम करके पैसे कमाये
रूटर ऐप से गेम्स streaming करके पैसे कमाए जा सकते हैं जैसे कि यूट्यूब के जरिये कमाई की जाती हैं । इसमें कुछ शर्ते ऐप द्वारा रखी गई हैं, जिन्हे पूरा करके ही इस क्रिएटर प्रोग्राम से जुड़ा जा सकता है ।
प्रोग्राम से जुड़के Rooter App Se Paise Kaise Kamaye के लिए स्वयं की प्रोफाइल / चैनल ऐप पर बनाना होता हैं और लाइव और वीडियो अपलोड करनी होती हैं ।
Rooter Creator प्रोग्राम से जुड़ने के लिए कुछ जरूरी शर्ते
• ऐप में 50 घंटे का लाइव किया गया होना चाहिए । केवल लाइव का समय ही जोड़ा जाएगा बाकि अपलोड किए गए वीडियो का नही ।
• क्रिएटर का खुद का 10 हजार सब्सक्राइबर का यूट्यूब चैनल होना जरूरी है ।
• या 10 हजार मेंबर का Discord चैनल होना जरूरी हैं । यूट्यूब या डिस्कॉर्ड में से कोई एक होना चाहिए ।
• इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए Rooter की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सारी आवश्यकता के नियम पढ़ सकते हैं – Rooter Creator Rules.
रूटर से पेमैंट कैसे प्राप्त होगा
क्रिएटर को हर हफ्ते ₹ 4000 से अधिक का पेमैंट प्राप्त नही होगा । बाकि बचे हुए रुपए रूटर के यूजर के अकाउंट में ही रहेंगे ।
पेमैंट केवल ऐप में रजिस्टर करते समय दिए गए मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त होगा । पेमैंट Paytm में ट्रांसफर किया जायेगा, इसलिए पेटीएम अकाउंट होना जरूरी हैं ।
• ये भी जरूर पढ़े – Amazon Pay App Se Paise Kaise Kamaye Fampay App Se Paise Kaise Kamaye
Rooter App Se Coins कैसे कमाये
Coins रूटर ऐप का हिस्सा है, जिन्हें इस ऐप पर वीडियो देखने वाले लोगो को दिये जाते हैं । प्रतिदिन नये टास्क दिए जाते हैं जिनको पूरा करके यूजर coins को इकट्ठा कर सकता हैं । जितनी ज्यादा सिक्के होंगे उन्हें उतने ज्यादा पैसों या ऑनलाइन गेम्स की चीजों में बदला जा सकता है ।
• रूटर द्वारा कई दूसरे apps का ऐड भी दिए जाते हैं तथा उन्हें भी टास्क के रूप में प्रस्तुत किया जाता हैं, जिन्हे दिए गए नियम के अनुसार डाउनलोड करने पर ज्यादा कॉइन प्राप्त होते हैं ।
• हर छोटी व बड़ी वीडियो पर भी टास्क होते हैं जिन्हे उतने मिनट देखने पर सिक्के प्राप्त होते हैं । इन सभी सिक्को को Reedem के ऑप्शन में जाकर पेटीएम में पैसों के रूप में ट्रांसफर किया जा सकता हैं ।
Rooter App Se फ्री फायर Diamonds कैसे ले
फ्री फायर मैक्स एक प्रसिद्ध ऑनलाइन बैटलग्राउंड गेम है, इस गेम के अंदर कई चीजों को खरीदने के लिए ‘Diamonds’ लगते हैं जोकि असली रुपए से खरीदे जाते हैं ।
Rooter App के माध्यम से सीधे फ्री फायर गेम में डायमंड प्राप्त कर सकते हैं । जितने भी coins कमाए जाए उन्हें Free Fire Diamonds में लिया जा सकता हैं । जिसके बाद यूजर की फ्री फायर आईडी में रूटर द्वारा डायमंड्स भेजे जायेंगे ।
Conclusion
आशा करते हैं कि Rooter App Se Paise Kaise Kamaye तथा Rooter App se Free Fire Diamonds Kaise Le के बारे में विस्तार से बताया हैं । इन्ही सभी तरीको को अपनाकर इस ऐप से कमाई की जा सकती हैं । सभी तरीके वर्ष 2023 के अनुसार बताए गए हैं ।
FAQ
क्या Rooter App Se Free Fire Diamonds ले सकते हैं ?
हाँ, रूटर ऐप में कमाए गए coins को फ्री फायर डायमंड के रूप में ले सकते हैं । इसके लिए केवल रूटर coins होने आवश्यक हैं ।
Rooter App कैसे इस्तेमाल करें ?
रूटर ऐप लाइव गेमिंग और स्ट्रीमिंग का ऐप हैं, जिसका इस्तेमाल करके लोग कमाई कर सकते हैं । इस ऐप में वीडियो देखकर और वीडियो अपलोड करके भी कमा सकते हैं ।