Roposo ऐप से विडियो अपलोड तथा प्रमोशन करके पैसे कमाए जा सकते हैं । जिसके लिए संपूर्ण ऐप के बारे में जानना होगा तथा इसे किस प्रकार से काम किया जाता हैं और किन – किन तरीको से कमाई की जा सकती हैं ।
इस पोस्ट में कुल 5 तरीको से Roposo app se paise kaise kamaye के बारे में बतायेंगे । हर एक तरीके को कैसे अपनाकर पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे । इसके लिए सबसे पहले एक मोबाइल फोन और इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी और अपने मोबाइल फोन में रूटर ऐप इंस्टॉल करना होगा ।
Roposo ऐप क्या हैं
रोपोसो एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जोकि वर्ष 2013 में लॉन्च किया गया था । इस ऐप पर वर्तमान समय के 3 करोड़ के भी ज्यादा लोग एक्टिव हैं यानी इस ऐप का उपयोग करते हैं ।
इस ऐप के जरिये लोग शॉर्ट विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं तथा ऐप में लाइव आकर अपने फॉलोवर्स से भी बातचीत कर सकते हैं । यदि आपको किसी चीज का ज्ञान हैं जैसे कि – sharemarket, योगा इत्यादि तो इस ऐप पर जाकर लाइव के जरिए लोगों तक उस जानकारी को पहुँचा सकते हैं ।
Roposo पर अकाउंट कैसे बनाये
• रोपोसो ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले गूगल की एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर आ जाना हैं ।
• प्ले स्टोर में ऊपर दिए गए ऑप्शन में सर्च करना हैं – (Roposo).
• इसके बाद ऐप को इंस्टॉल करना हैं और ओपन कर लेना हैं ।
• ऐप में ‘Registration‘ और ‘Login‘ करने का ऑप्शन दिया रहेगा, अगर आप नए यूजर हैं तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना हैं ।
• रजिस्ट्रेशन के समय अपना मोबाइल नंबर व नाम ऐप में लिखना होगा । जिसके बाद दर्ज किए गए नंबर पर OTP आयेगा ।
• OTP दर्ज करने के बाद यूजर का अकाउंट बन जायेगा ।
ऊपर दी गई स्टेप्स को अपनाकर रोपोसो ऐप में अकाउंट बनाया जा सकता हैं ।
• यह भी पढ़े –
5 तरीको से Rooter ऐप से पैसे कमाए
Roposo App Se Paise Kaise Kamaye
रोपोसो ऐप से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में बताया जायेगा । जो सबसे पहला तरीका हैं वह हैं सर्वे से कमाई करना हैं जोकि ऐप के अंदर समय समय से कंपनी द्वारा प्रदान किए जाते हैं ।
Survey से कैसे कमाये
रोपोसो में अनेक प्रकार के survey समय समय से आते रहते हैं । उन सर्वे के कुल 20 से लेकर 25 प्रशन तक पूछे जाते हैं जिसको ध्यान से पढ़कर उत्तर देने में कुल 5 मिनट का समय लगता हैं । और महीने में जितने ज्यादा सर्वे में शामिल होकर सही जवाब देकर पैसे जीतने के योग्य होंगे, उतने ही ज्यादा सर्वे प्राप्त होंगे ।
इन सर्वे में विभिन्न प्रकार के प्रशन आयेंगे जिनका जवाब ऐप द्वारा ही दिए गए 4 ऑप्शन में से सेलेक्ट करना होगा । सर्वे के पैसे को को अपने बैंक खाते, UPI और नेट बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर किया जा सकता हैं ।
Roposo से मार्केटिंग करें
रोपोसो में किसी ब्रांड की वस्तु को भी सेल किया जा सकता हैं । जैसे जैसे फॉलोवर्स बढ़ते हैं उसी तरह कई ऑनलाइन खरीदे जाने वाली वस्तुओं को विडियो में उपयोग करके दिखा सकते हैं और साथ ही में वही प्रोडक्ट के खरीदने का लिंक उसी वीडियो में लगाकर कमाई कर सकते हैं ।
आपके द्वारा दी गई लिंक के जरिए लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको भी कमीशन प्राप्त होगा और कमाई होगी । इसके लिए सबसे पहले ऐप पर अपने आप को पॉपुलर बनाना होगा । यह Roposo app se paise kaise kamaye का दूसरा तरीका हैं ।
Roposo ऐप पर विडियो अपलोड करके कमाए
रोपोसो में शॉर्ट विडीयो अपलोड करके भी बहुत कमाई की जा सकती हैं । और हर विडियो पर जितने व्यू होंगे उसके अनुसार roposo wallet में पैसे आते जायेंगे । अच्छा कंटेंट बनाकर, जो अपनी कला है उसके अनुसार विडियो बनाई जा सकती हैं ।
शॉर्ट विडियो पर 9,900 व्यू आने पर वह ₹ 10 के बराबर होंगे और वॉलेट में आ जाएंगे और जहा से उन्हें सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकता हैं । और ट्रांसफर कम से कम 20 रूपये का होगा ।
Conclusion
Roposo ऐप में जॉब पाकर भी कमाई की जा सकती हैं । उसके लिए रोपसो की वेबसाइट पर जाना हैं और careers के ऑप्शन में अपने कार्य अनुसार नौकरी देख सकते हैं । Roposo app se paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दी गई हैं । जिसे पढ़कर कमाई शुरू की जा सकती हैं जिसमे थोड़ा समय जरूर लगेगा ।