DMCA.com Protection Status
Sail-Cet-Vacancy-2023

SAIL CET Vacancy 2023 : इंडियन स्टील अथॉरिटी द्वारा कुल 10 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

भारतीय स्टील अथॉरिटी द्वारा हाल ही में Sail CET Vacancy 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं । ऑफिशियल नोटिस के अनुसार कुल 10 पोस्ट के लिए भर्ती जारी की गई हैं । सभी पोस्ट अलग विभागों में विभाजित हैं । हर पोस्ट मुख्य रूप से मैनेजर की पोस्ट के लिए हैं । उम्मीदवार इस वैकेंसी में ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं ।

सैल भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन sail.co.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर पायेंगे । इस वैकेंसी से संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी इस पेज में निम्नलिखित दी गई हैं, जिसके अनुसार इच्छुक कैंडिडेट आसानीपूर्वक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं । इस वैकेंसी की आयु सीमा, शिक्षण योग्यता, सलेक्शन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी निम्नलिखित दी गई हैं ।

SAIL CET Vacancy 2023 Overview

सैल वैकेंसी में कुल 10 पोस्ट हैं जोकि विभिन्न विभाग में विभाजित हैं जिनकी संपूर्ण जानकारी नीचे प्रदान की गई हैं । यदि कैटेगरी के अनुसार भी पूरी डिटेल जानना चाहते हैं तो ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़े (जोकि इस पेज में नीचे प्रदान किया गया हैं) ।

पद का नामपोस्ट की संख्या
Manager (Coal, Coke)01
Manager (Civil & Structural)02
Manager (Electrical)02
Manager (Mechanical)02
Manager (Process Control)01
Manager (Technology – Iron, Steel)02
कुल >>>>>>10

Age Limit Details

उम्मीदवार अप्लाई तभी कर सकते हैं जब उनकी आयु सीमा नीचे दी गई आयु के अंर्तगत हो । उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष तक इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए होनी चाहिए तभी अप्लाई करने के पात्र हो सकते हैं ।

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष

Selection Process

Sail Cet Recruitment 2023 में कैंडिडेट का सलेक्शन कुल तीन चरणों में चलेगा । सबसे पहले विभाग द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी । जो भी इस परीक्षा में पास होंगे उनका मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के बाद सलेक्शन होगा ।

• लिखित परीक्षा

• मेडिकल टेस्ट

• इंटरव्यू

Application Form Fees

SAIL Cet Vacancy 2023 के लिए कैंडिडेट को अपनी कैटेगरी के अनुसार फॉर्म फीस का भुगतान करना होगा ।

General / OBC₹ 700
SC / ST₹ 200

फॉर्म फीस का भुगतान उम्मीदवार फॉर्म के लिए अप्लाई करते समय आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कई माध्यम से कर सकते हैं ।

Education Qualifications

कैंडिडेट जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं सबसे पहले उसके लिए शिक्षण योग्यता ऑफिशियल नोटिफिकेशन में ध्यान पूर्वक पढ़े । सभी विभिन्न पदों की योग्यता एक साथ मिलाकर नीचे प्रदान की गई हैं ।

• उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना जरूरी हैं ।

• उम्मीदवार के पास B.E / B.Tech की डिग्री होनी चाहिए ।

हर पद की योग्यता की जानकारी नीचे पीडीएफ नोटिफिकेशन में मौजूद हैं ।

Important Dates And Links

इस भर्ती से संबंधित सारी जरूरी दिनांक की जानकारी नीचे टेबल में प्रदान की गई हैं, जिसकी मदद से उम्मीदवार को अप्लाई शुरू तथा अंतिम तारीख का आसानीपूर्वक ज्ञात रहेगा । नीचे डायरेक्ट अप्लाई करने का लिंक भी प्रदान किया गया हैं जोकि 23 मार्च को अप्लाई करने योग्य हो जायेगा ।

आवेदन शुरू होने की दिनांक23 मार्च 2023
अप्लाई करने की अंतिम दिनांक24 अप्रैल 2023
APPLY ONLINEApply
( अप्लाई Link 23 मार्च को एक्टिव होगा )
PDF नोटिफिकेशनNotification
HomepageVisit

ऑनलाइन अप्लाई करने से पूर्व ऊपर दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े क्योंकि नोटिफिकेशन में इस वैकेंसी से सम्बन्धित हर तरह की जानकारी आपको प्राप्त हो जायेगी ।

Sail CET Vacancy 2023 में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट (sail.co.in) पर जाये तथा अप्लाई करें ।

Sail CET Recruitment 2023 में सलेक्शन किस प्रकार होगा ?

इस वैकेंसी में सलेक्शन लिखित परीक्षा तथा उसके बाद इंटरव्यू के माध्यम से विभाग द्वारा किया जायेगा ।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Admin

Admin

Leave a Comment

close button