DMCA.com Protection Status
Shareus kaise chalaye

Shareus क्या हैं इसे चलाना तथा पैसे कमाना सीखे हिन्दी में

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Shareus एक प्रसिद्ध वेबसाइट हैं, जिसका इस्तेमाल करके लोग links को शॉर्ट कर सकते हैं तथा इस वेबसाइट के जरिए पैसा भी कमाया जा सकता हैं । इस इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं, गूगल तथा अन्य सर्च इंजन पर इनकी वेबसाइट यूजर को मिल जायेगी ।

गूगल पर लोग (Shareus.io) टाइप करके इसकी असली वेबसाइट पर जा सकते हैं । Shareus kaise Chalaye ? इसमें अकाउंट बनाने के लिए व्यक्ति को अपने ईमेल आईडी से अकाउंट बनाना होगा तथा ईमेल verification पूर्ण करना होगा और पासवर्ड सेट करना होगा । जिसके पश्च्यात यूजर स्वयं का नया अकाउंट इस्तेमाल कर पायेगा ।

Shareus क्या हैं

Shareus एक वेबसाइट हैं, जहा पर लोग अपना अकाउंट बनाके बड़े Links को शॉर्ट बना सकते हैं । इस वेबसाइट की एक और बहुत अच्छी खासियत यह हैं कि जो लिंक को लोग शॉर्ट करते हैं, उन्ही से पैसा भी कमाया जा सकता हैं । shareus kaise chalaye इस वेबसाइट का एक बेहतरीन काम हैं ।

बहुत सारे लोगो ने ऐसे समान वेबसाइट पहले भी देखे होंगे, जिन्हे url shortner कहा जाता हैं लेकिन उनमें कमाई करने का फीचर नही आता हैं । एडसेंस की तरह ही इनका भी CPM तय रहता हैं, जो समय के साथ कम तथा ज्यादा होता रहता हैं । वर्तमान समय में Shareus website cpm ₹ 300-400 रहता हैं ।

इसमें CPM का अर्थ हैं कि जो लिंक यूजर द्वारा इसमें बनाया गया हैं, उसपर 1000 view आने पर (₹ 300) प्राप्त होंगे । ध्यान दे कि यहां केवल view आने पर ही इतने रुपए प्राप्त होंगे । इस तरह से यह एक काफी सही पैसे कमाने का तरीका भी हैं । यह cpm रेट ₹ 500 तक भी जाता हैं, जिससे और ज्यादा कमाई हो सकती हैं ।

• यह भी पढ़े –

टेलीग्राम ऐप कैसे चलाये

वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाये

Jio Scooty की कीमत, लॉन्च दिनांक जाने

Shareus से पैसे कैसे कमाए

Shareus se Paise kaise kamaye से आसान स्टेप्स में पैसा कमाने के लिए नीचे दी गई गाइडलाइन को अपनाये ।

Shareus kaise chalaye
Shareus.io Website Dashboard image

• सबसे पहले shareus.io वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाये ।

• अकाउंट में लॉगिन करें और पैमेंट प्राप्त करने के लिए वेबसाइट में दिए गए ‘Wallet’ ऑप्शन में जाए और अपनी Upi आईडी दर्ज करके सेव करें ।

• वर्तमान समय में केवल Upi के माध्यम से ही अपना पैमेंट प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए अपना हमेसा एक्टिव रहने वाला यूपीआई ही दर्ज करें ।

• और अब पैसा कमाने के लिए ‘Links’ बटन पर क्लिक जोकि वेबसाइट में नीचे की ओर स्लाइड में मिलेगा ।

• वो url वहा दर्ज करें, जो आप अन्य लोगो को भेजना चाहते हैं ।

• एक नया Link मिलेगा जिसे कॉपी करना हैं और शेयर करना हैं । जो भी व्यक्ति उस link को क्लिक करके ओपन करेगा और आपकी कमाई हो जायेगी ।

इस संपूर्ण तरीके से Shareus se paise kaise kamaye इस वेबसाइट में कमाई होती हैं और प्रतिदिन रात 12:00 बजे 5 रूपये से ऊपर जिनका भी कमाई हुआ होता हैं, सीधे उनकी Upi आईडी में ट्रांसफर कर दिया जाता हैं । जितने बार हर एक Url को अन्य लोगो द्वारा विजिट किया जायेगा, उतनी ही अधिक कमाई होगी । हर दिन असीमित Links को इस वेबसाइट में शॉर्ट किया जा सकता हैं ।

Shareus API क्या हैं

Shareus Api भी इसी प्लेटफार्म का एक हिस्सा हैं जोकि उन लोगो के लिए मददगार हैं, जो लोग टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल करते हैं या जिनकी स्वयं की वेबसाइट हैं ।

टेलीग्राम में shareus api का इस्तेमाल करके इसके ऑफिशियल Bot से जुड़ा जा सकता हैं, जिससे यह मदद होगी कि यूजर को बार-बार वेबसाइट में आकर लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी । सीधे टेलीग्राम में इसके Bot को जो भी लिंक शॉर्ट करवाना हैं वह भेज सकते हैं और तुरंत ही बोट द्वारा शॉर्ट लिंक भेजी जायेगी ।

Shareus Api 2nd method : दूसरा तरीका यह हैं अगर किसी की वेबसाइट हैं और उसकी अच्छी कमाई नहीं हो रही हैं या और अधिक कमाई करना चाहते हैं । वे Api का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट में हर एक internal link को Shareus की लिंक में बदल सकते हैं यानि पूरी वेबसाइट एक कमाई में बदल जायेगी ।

Consclusion

इस पोस्ट में Shareus kaise Chalaye तथा Shareus se paise kaise kamaye के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई हैं । इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि इसे चलाने और इससे पैसे कमाने की प्रक्रिया जान सके । यह url shortner सबसे आसान होने के साथ ही व्यक्ति को पैसे कमाने का जरिया भी प्रदान करता हैं ।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Admin

Admin

Leave a Comment

close button