क्या आप भी Sikka app se paise kaise kamaye ? के बारे में जानना चाहते हैं तो बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हैं आज हम सिक्का ऐप से सभी तरीको से पैसे कमाने के बारे में बताएंगे । इस ऐप के जरिए लोग प्रतिदिन कुछ ऑफर पूरा करके आसानी से कमाई कर सकते हैं ।
सिक्का ऐप में कई तरीको से कमाई की जा सकती हैं, जिसमे से कुछ तरीके हैं – रेफर, ऑफर, स्पिनर इत्यादि हैं । ये सभी तरीके इसी ऐप का हिस्सा हैं और इन्ही से कमाई की जा सकती हैं और सीधे अपने बैंक खाते या पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर की जा सकती हैं । इस ऐप को हिंदी तथा इंग्लिश भाषा में चलाया जा सकता हैं ।
Sikka App क्या हैं
Sikka एक ऑनलाइन पैसे कमाने का ऐप हैं जिसमे लोग प्रतिदिन के टास्क पूरे करके थोड़ी कमाई कर सकते हैं । यह ऐप भारत देश के लोगो द्वारा लॉन्च किया गया हैं जिसका मूल उद्देश्य लोगो को घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए कमाई करवाने का हैं ।
इस ऐप के अंदर प्रतिदिन स्वयं के इच्छानुसार दिए गए टास्को में से कोई भी टास्क पूरा कर सकते है और उस टास्क में दी गई राशि यूजर को Task पूर्ण होने के बाद उसके अकाउंट वॉलेट में प्राप्त हो जाती हैं ।
Sikka App Refer Earn प्रोग्राम
Sikka ऐप में रेफर का प्रोग्राम जारी हैं, जिसमे अपने दोस्त या किसी भी व्यक्ति को अपने रेफरल कोड द्वारा ऐप से जोड़कर पैसे कमाए जा सकते हैं । अभी इस प्रोग्राम की जानकारी संपूर्ण विस्तारपूर्वक जानेंगे ।
सिक्का ऐप में यदि एक व्यक्ति द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को अपने रेफरल कोड या लिंक से ऐप में जोड़ा जाता हैं तो जिस व्यक्ति ने उसे जोड़ा हैं उसे 50% की कमाई होगी अगर उस नया व्यक्ति ऐप में कुछ भी कमाता हैं । तथा हर एक व्यक्ति को जोड़ने पर रूपये भी प्राप्त होंगे ।
• यह भी पढ़े –
Facebook Viewpoints से पैसा कमाना सीखे
Sikka App Se Paise Kaise Kamaye जाने
सिक्का ऐप में कमाई करने के दो महत्वपूर्ण तरीको के बारे में नीचे निम्लिखित पॉइंट में विस्तार से बताया गया हैं । इन दोनो ही तरीको से सबसे ज्यादा कमाई की जा सकती हैं –
Sikka App Spin & Win
सिक्का ऐप में Spin & win में एक गोल चक्र प्राप्त होगा । जिसे स्पिन यानी घुमाने से कॉइन मिलेंगे जोकि रुपए के बराबर होंगे । बता दे कि 100 Sikka coin वर्तमान समय में 10 रूपये के बराबर हैं । हर एक स्पिन करने का चार्ज 10 सिक्का कॉइन होंगे ।
Sikka App Offers से कमाए
यह सिक्का app का सबसे ज्यादा तथा आसानी से कमाई करने वाला तरीका हैं । Offers का अर्थ हैं विभिन्न प्रकार के थर्ड पार्टी ऐप्स के एड सिक्का एप्लीकेशन में दिखाई देंगी । साथ ही नीचे की ओर उस ऑफर में क्या करना हैं तथा कैसे पूरा करना हैं उसकी संपूर्ण जानकारी मौजूद रहेगी । जिसे पढ़कर व्यक्ति उस ऑफर को आसानी से समझ पायेगा ।
विभिन्न प्रकार की कंपनियों के ऑफर इस ऐप में प्राप्त होंगे जिनमें से व्यक्ति अपनी मनपसंद के अनुसार कोई भी ऑफर सेलेक्ट करके उसे पूरा कर सकता है । ऑफर को दिए गए नियमानुसार करने पर कुछ ही देर में ऑफर का पैसा Sikka के अकाउंट में आ जाएगा ।
Sikka App में से कमाए गए पैसे कैसे निकाले
यदि व्यक्ति ने Sikka App में ऑफर या रेफर करके कमाई कर ली हैं तथा उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं ।
• सबसे पहले ऐप में होम स्क्रीन पर जाना हैं ।
• होम स्क्रीन पर नीचे की तरफ सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना हैं ।
• एक नए पेज में ‘Withdraw‘ का ऑप्शन भी दिया रहेगा, जिसपर क्लिक करना है ।
• इस ऐप के 100 सिक्के असल में 10 रूपये के हिसाब अनुसार होते हैं ।
• यूजर अपना Paytm wallet नंबर या Bank Account Number दर्ज करके अपना कमाया गया सारा पैसा ऐप से निकाल सकता हैं ।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के जरिए Sikka app se paise kaise kamaye के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई तथा सारे तरीके भी बताए गए हैं, जिनसे इस ऐप में कमाया जा सकता हैं । आशा करते हैं की हमारे द्वारा प्रदान की गई यह जानकारी अवश्य आवश्यक हो । इस ऐप में सबसे ज्यादा कमाई ऑफर पूरे करने तथा रेफरल से होती हैं ।