DMCA.com Protection Status
Telegram App Kaise Chalaye

2023 में Telegram App Kaise Chalaye आसान स्टेप्स में सीखें

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

टेलीग्राम एक ऑनलाइन मैसेजिंग एप्लीकेशन हैं जिसका उपयोग लोगो द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संपर्क या कोई जानकारी भेजने के लिए किया जाता हैं । इसे इंटरनेट के माध्यम से ऑपरेट किया जाता हैं ।

Telegram App Kaise Chalaye से सम्बन्धित जानकारी विस्तारपूर्वक इस पेज में बताई गई हैं, जिसकी मदद से नये लोग इसको चलाना सीख सकते हैं वह भी कुछ आसान से पॉइंट्स को पढ़कर ।

Telegram App अपने मोबाइल में इंस्टॉल कैसे करें

टेलीग्राम स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए गूगल द्वारा संचालित ( Google Play Store ) पर जाना हैं अगर एंड्रॉयड फोन हैं । Play Store में टेलीग्राम सर्च करना हैं, फिर टेलीग्राम इंस्टॉल कर लेना हैं ।

ध्यान रखें कि केवल प्ले स्टोर से ही इंस्टॉल करें, क्योंकि किसी अंजान वेबसाइट से इंस्टॉल करने पर उसमे वायरस भी आ सकता हैं जोकि मोबाइल फोन को खराब कर सकता हैं ।

टेलीग्राम में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Telegram App Kaise Chalaye के लिए पहले उसमे अकाउंट बनाना पड़ता हैं । अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर उस ऐप में लिखना हैं ।

• दर्ज किए गए नंबर पर OTP आयेगा, वह ओटीपी अंक ऐप में लिखना हैं । इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना हैं । सिक्योरिटी के लिए यदि पासवर्ड सेट करना चाहे तो सेट कर सकते हैं ।

• इसके बाद Telegram Account बन जायेगा । भविष्य में कभी भी यह अकाउंट उपयोग करने के लिए जो मोबाइल नंबर दर्ज किया था उसी नंबर से इस अकाउंट में लॉगिन किया जायेगा ।

Telegram App Kaise Chalaye – पूरी जानकारी

टेलीग्राम कैसे चलाये में सारे महत्वपूर्ण ऑप्शन जैसे कि – कॉल, मैसेजिंग, ग्रुप बनाना या खुद का चैनल बनाना इन सभी पर संपूर्ण जानकारी के साथ स्टेप्स में बताया गया हैं ।

कॉल या वीडियोकॉल कैसे करें

किसी भी टेलीग्राम उपयोग करने वाले आदमी को कॉल या वीडियोकॉल करने के लिए सबसे पहले, ऐप में जाकर उसके दिए गए नंबर पर क्लिक करना हैं । अगले व्यक्ति का नंबर मोबाइल में सेव होना चाहिए और वह भी टेलीग्राम उपयोग करता हो तभी उसे कॉल किया जा सकता हैं ।

• एक नया स्क्रीन ओपन होगा उसमे ऊपर की दाई तरफ कॉल तथा वीडियो कॉल का बटन दिया हुआ रहेगा । इन ऑप्शन पर क्लिक करके अगले व्यक्ति से टेलीग्राम के जरिये ऑनलाइन बात की जा सकती हैं ।

टेलीग्राम में मैसेज कैसे करें

Telegram में अपने किसी भी दोस्त या व्यक्ति को मैसेज करने के लिए ऐप में जाकर नीचे दाई तरफ ( पेंसिल जैसे निसान ) पर क्लिक करना हैं । स्मार्टफोन में जो भी नंबर टेलीग्राम उपयोग करते हैं उन सभी की लिस्ट वहा आ जायेगी ।

• जिस भी व्यक्ति को मैसेज करना हैं, उसी लिस्ट में से उसके नंबर या नाम पर क्लिक करना हैं । क्लिक करने के बाद में एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमे नीचे मैसेज करने का ऑप्शन दिया हुआ रहेगा । उसी बॉक्स में जो भी लिखना हैं वह लिखकर, Send बटन पर क्लिक करें । इस प्रकार से टेलीग्राम ऐप से मैसेज भेजा जाता हैं ।

Telegram App में चैनल और ग्रुप कैसे बनाये

टेलीग्राम में ग्रुप बनाना सीखें

टेलीग्राम में यूजर अपना ग्रुप बना सकता जिसमे 2 लाख सदस्यों यानी मेम्बर जोड़ सकते हैं । ग्रुप बनाने के लिए फिर से ‘पेंसिल’ जैसे निशान पर क्लिक करना हैं । जिसके पश्च्यात ( New Group ) लिखे हुए ऑप्शन पर क्लिक करना हैं ।

Telegram App Image
Telegram में ग्रुप तथा चैनल बनाने की जगह

• इसके बाद ग्रुप का नाम सेट करना हैं, जोकि अपनी इच्छानुसार रख सकते हैं । फिर ‘Next’ बटन पर क्लिक करना हैं । अपने ग्रुप का फोटो सेट भी कर सकते हैं, इसके बाद ( Create Group ) ऑप्शन पर क्लिक करना हैं । इतनी स्टेप्स के बाद ग्रुप त्यार हो जायेगा, जिस किसी भी व्यक्ति को ग्रुप में जोड़ना हो उसे ‘invite link‘ के माध्यम से जोड़ा जा सकता हैं ।

टेलीग्राम ऐप में चैनल कैसे बनाये

चैनल बनाने का पूरी समान ही गतिविधि हैं, जोकि ग्रुप बनाने की थी । उसी जगह पर आकर केवल ‘Create Channel‘ पर क्लिक करना हैं और बाकि का सारी वही गतिविधि हैं । चैनल में लोगो की कोई लिमिट नहीं हैं, जितने लोग जोड़ना चाहते हैं उतने जोड़ सकते हैं ।

निष्कर्ष

टेलीग्राम चलाने की जो भी स्टेप्स थी वह सभी इस पोस्ट में दी गई हैं । आशा करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई हो और Telegram App Kaise Chalaye के बारे में सारी सम्बन्धित जानकारी प्राप्त हुई हो । हमारी वेबसाइट Rjniex पर जरूर विजिट कीजियेगा । धन्यवाद

FAQ

टेलीग्राम ऐप को कब लॉन्च किया गया था ?

टेलीग्राम ऐप को 14 अगस्त 2013 को ios के लिए तथा अक्टूबर 2013 में Android फोन के लिए लॉन्च किया गया था ।

क्या टेलीग्राम ऐप बिलकुल फ्री हैं ?

हाँ, टेलीग्राम ऐप का उपयोग बिलकुल फ्री में किया जा सकता हैं । अगर कुछ और अधिक फीचर चाहिए तो ₹ 179 प्रतिमाह की सब्सक्रिप्शन ली जा सकती हैं ।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Admin

Admin

Leave a Comment

close button